खेल

भारत की पारी को संभाला, दो साल बाद रोहित शर्मा ने लगाया शतक

चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले दिन की लंच के बाद अपना शतक पूरा किया। रोहित शर्मा का का बल्ला पिछले कुछ वक्त से प्लॉप था जबकि पहले टेस्ट मैच में भी सिर्फ 6 12 रन बना सके थे। अब चेन्नई टेस्ट मैच में पहले दिन ही रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया।

भारत की पारी को शुभमन गिल के रुप में पहला झटका लगा उसके बाद पुजारा आउट फिर कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने एक छोर से रनों की गति को बनाए रखा। रोहित शर्मा ने 130 गेंदों का सामान करते हुए शतक पूरा किया।


रोहित शर्मा ने साल 2019 में रांची के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था उसके बाद अब उनके बल्ले से सेंचुरी निकली है। भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 106 रन बना लिए थे।

भारत के शुभमन गिल (0), चेतेश्वर पुजारा (21) कप्तान विराट कोहली (0) के विकेट गंवाए दिए। रोहित पुजारा ने स्कोर को सम्भालने की कोशिश की दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। अगर रोहित शर्मा की घरेलू औसत की बात करें तो डॉन ब्रैडमैन का 98.2, रोहित शर्ना का 84.7 जबकि जॉर्ज हेडली का 77.6 क रहा है।


भारतीय क्रिकेट टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चार मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में 227 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। अब अगर भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे यहां से जीत की पटरी पर वापसीकरनी होगी।

Share:

Next Post

टेस्ट में मोईन अली बने कोहली को किया क्लीन बोल्ड करने वाले पहले स्पिनर

Sat Feb 13 , 2021
चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंग्लिश स्पिनर मोईन अली ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। इसी के साथ कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर द्वारा बोल़्ड आउट हए हैं। वहीं, मोईन अली पहले […]