खेल

रोहित शर्मा होंगे भारत के वनडे कप्तान, टेस्ट में भी मिली नई जिम्मेदारी

मुंबई। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) अब भारत के नए वनडे कप्तान (ODI Captain) होंगे। टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के बाद भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद विराट कोहली(Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को भारत का नया वनडे कप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) तीन वनडे मैच की सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। 



बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि वनडे और टी-20 के लिए अलग कप्तान नहीं होना चाहिए। इसी वजह से रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को वनडे की कप्तानी दी गई है। 2023 वर्ल्डकप में भी बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई अधिकारी चाहते थे कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के पास वनडे वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम बनाने का भरपूर समय होना चाहिए। 
विराट जनवरी 2017 में भारत के वनडे कप्तान बने थे, जब धोनी ने इस पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने बाद में बताया था कि कोहली को 2019 वर्ल्डकप की तैयारी का समय देने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था। हालांकि विराट भारत को 2019 वर्ल्डकप नहीं जिता पाए थे। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 

टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रोहित
रोहित को वनडे टीम की कप्तानी देने के साथ ही टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। इससे पहले अजिंक्य रहाणे भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने पहले मैच में भारत की कप्तानी की थी। हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म अच्छा नहीं था। वहीं रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है।  रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इनमें से आठ मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। 

Share:

Next Post

रिश्वत लेते पकड़ाया इंदौर के सरकारी कॉलेज का प्राचार्य, बगीचे में खर्च का बिल पास करने मांगे थे पैसे

Wed Dec 8 , 2021
  इंदौर। बड़वानी जिले (badwani district) के अंजड़ के सरकारी कालेज ( Government College) में बुधवार को प्रोफेसर सुरेश काग (professor Suresh Kag) की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस (crime branch) ने कार्रवाई करते हुए कालेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे के खिलाफ कार्यवाही की गई। शिकायत में लोकायुक्त पुलिस को बताया गया कि कालेज प्राचार्य […]