इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पेपर लीक मामले में निजी कॉलेजों की भूमिका संदिग्ध

अज्ञात पर एफआईआर, गोलमाल निर्णय
इन्दौर।  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की साख बरकरार रहे, इसके लिए पेपर आउट (paper out) मामले में जांच समिति (inquiry committee) बनाई गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो रही है तो चर्चा है कि जो संदिग्ध निजी कॉलेज परीक्षा केंद्र ( private college examination center) बनाए गए थे, कहीं उन्हें बचाने की यह कवायद तो नहीं हो रही।
शिक्षा के हब नाम से इंदौर की पहचान अग्रणीय है। शिक्षा माफियाओं ( education mafias) का बोलबाला भी यहां कम नहीं है। इंदौर शहर में कई निजी कॉलेज शुरुआत से ही संदिग्ध रहे हैं। इन पर समय-समय पर कार्रवाई भी होती रही है। इस बार यूनिवर्सिटी की ओर से बनाए गए निजी कॉलेजों के परीक्षा केंद्रों को लेकर विरोध भी किया गया था। बावजूद प्रबंधन ने इस पर कोई खास ध्यान नहीं दिया। 3 सप्ताह पहले जब पेपर लीक होने की जानकारी सामने आई तो शुरुआत में प्रबंधन इसे हल्के में ले रहा था। घटना की जानकारी ने जब गंभीर रूप लिया तब जाकर प्रबंधन ने एक जांच कमेटी बनाई। कमेटी ने पेपर लीक वाले मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए साइबर पुलिस से संपर्क किया है। जानकारों का कहना है कि शहर में निजी कॉलेजों को बनाए परीक्षा केंद्रों की जांच होना चाहिए। अज्ञात पर एफआईआर कराने के बजाय मामले को और ज्यादा बारीकी से जांचने की जरूरत भी जानकार बता रहे हैं।


कमेटी को निर्देश का इंतजार
पेपर आउट मामले में बनी कमेटी ने तकरीबन अपना काम पूरा कर लिया है। एफआईआर भी हो जाएगी। बताया यह जा रहा है कि निजी कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की भूमिका जांचने के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इशारे का कमेटी को इंतजार है। अगर यूनिवर्सिटी ऐसा नहीं करती है तो उच्च शिक्षा विभाग को शिकायतें जरूर होंगी। वहीं साइबर पुलिस इस मामले में नई और रोचक जानकारियां सामने ला सकती है।

Share:

Next Post

चीतों ने बढ़ाई मुश्किलें, आशा हुई फरार

Sat Jun 3 , 2023
भोपाल (Bhopal)। टाइगर प्रोजेक्ट के तहत नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते मध्यप्रदेश सरकार के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। 6 चीतों की मौत के बाद कल शाम कूनो नेशनल पार्क की सीमा से निकलकर मादा चीता आशा शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कर गई। उसकी लोकेशन शिवपुरी की वन […]