विदेश

विश्व शांति-के लिए हमेशा समर्पित रहनेवालीं पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी रोजलिन कार्टर का निधन

वॉशिंगटन । अमेरिका(America) के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर (Former President Jimmy Carter) की पत्नी रोजलिन कार्टर (Rosalynn Carter) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 96 वर्ष की उम्र में रविवार को कार्टर का अपने घर में निधन हो गया। कार्टर मानसिक स्वास्थ्य सुधारक और समाजसेवी थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति और रोजलिन के पति जिमी कार्टर ने कहा कि मैंने आज तक जो भी हासिल किया, उसमें रोजलिन मेरे बराबर की अधिकारी है। मैं जब भी कभी निराश हुआ तो उसने ही मुझे प्रोत्साहित किया। मुझे हमेशा सलाह दी। वह मेरी बेहतरीन सलाहकार थी। जब तक रोजलिन इस दुनिया में थीं, मुझे हर वक्त एहसास होता था कि हां ऐसा कोई है, जो मुझे प्यार करता है और हमेशा करेगा। रोजलिन ने हमेशा मेरा समर्थन किया।


रोजलिन की संस्था कार्टर सेंटर ने बताया कि पिछले साल मई में पता चला की उन्हें डिमेशिया नाम की बीमारी है। उनका खूब इलाज कराया गया। इसके बाद फरवरी में उनके पति ने उनका इलाज घर में ही कराना शुरू कर दिया। बता दें, जिमी के कार्यकाल के दौरान इस्राइल और मिस्र के बीच शांति समझौता हुआ था, जो उस दौरान काफी टेढ़ी खीर मानी जाती थी। इस सफलता के लिए वैश्विक पटल पर उनकी खूब सराहना हुई। हालांकि, महंगाई और ईरान संघर्ष के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। परिस्थितियां कैसी भी रही हों, रोजलिन हमेशा अपने पति के साथ खड़ीं रहीं।

उल्‍लेखनीय है कि कार्टर दंपती ने विश्व शांति और मानवाधिकारों के प्रति काम करने के लिए एक सगंठन की स्थापना की, जिसका नाम कार्टर सेंटर है। दंपती ने चुनाव हारने के बाद, क्यूबा, सूडान और उत्तर कोरिया का दौरा किया था। 2002 में शांति के लिए जिमी कार्टर को नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 1999 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कार्टर दंपती को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया था। क्लिंटन ने कहा था कि इन्होंने दुनिया के किसी अन्य जोड़े से कहीं अधिक शांति के लिए काम किया है।

Share:

Next Post

World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले-'मुझे इस टीम पर गर्व है'

Mon Nov 20 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad)। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल (ODI World Cup 2023 final) में भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा। लगातार 10 मैच जीतकर (winning 10 matches) फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया (Team India reaching the final) का विजय रथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने रोका और फाइनल अपने नाम किया। भारत की इस […]