टेक्‍नोलॉजी

Royal Enfield बाइक हुई महंगी, जानिए कीमत व फीचर्स

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक बाइक लांच हो रही है । देश की प्रमुख क्लासिक रेट्रो लुक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Meteor 350 (मीटियर 350) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। भारत में Meteor को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किया गया था। जिनकी कीमत क्रमशः 1.76 लाख रुपए, 1.81 लाख रुपए और 1.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी।

दिसंबर में कुल 68,995 इकाइयों को बेचने में सफल रही। जिसमें अकेले की 63,580 इकाइयाँ शामिल रही। कंपनी की इस नई बाइक को एक नए डबल-डाउनट्रेड क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, जो थंडरबर्ड के फ्रेम की तुलना में सख्त होने का दावा करता है। बाइक कंपन को कम करने के लिए एक बैलेंसर शाफ्ट की विशेषता वाले एक 349सीसी सिंगल-सिलेंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है। जो 6,100आरपीएम पर 20.2बीएचपी की पावर और 4,000आरपीएम पर 27एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

वहीं अब कीमत में वृद्धि के बाद एंट्री लेवल मॉडल फायरबॉल वर्जन की कीमत 1.78 लाख रुपए, स्टेलर और पूरी तरह से लोडेड सुपरनोवा ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 1.84 लाख रुपए और 1.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।

कलर
Meteor 350 7 कलर ऑप्शंस में के साथ आती है। इनमें एक्क्लूसिव स्टेलर ब्लैक मैट, फायरबॉल यलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लू मेटैलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल है।

इंजन और पावर
Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 PS का मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। EFI (इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन) इंजन 5-स्पीड कंटीन्यूअस मेश गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स
Royal Enfield ने इस बैक में ट्रिपर-टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डिवाइस दिया है जो रियल टाइम डायरेक्शन दिखाता है,। इस बाइक में लो सीट्स, हाई सेट हैंडल बार दिए गए हैं।

Share:

Next Post

बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के एमकैप में 1,37,396.66 करोड़ रुपये की वृद्धि

Sun Jan 10 , 2021
नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में बीते सप्ताह 1,37,396.66 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। सर्वाधिक लाभ में सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और […]