टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर बढ़ रही रॉयल एनफील्ड, जाने कब लॉन्च करेगी कंपनी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो (Electric Portfolio) पर काम कर रही है। कंपनी ने कई मौके पर इसका अनाउंसमेंट भी किया है। हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से इसकी टाइमलाइन के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा गया है। अगस्त 2022 में आयशर मोटर्स के CEO सिद्धार्थ लाल ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के लॉन्चिंग इवेंट में इस बात के संकेत दिए हैं कि वे भी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड मॉडल बाजार में उतारा जाएगा। वहीं, 3 से 4 साल तक पहली रॉयल एनफील्ड को पेश कर दिया जाएगा। अब नई खबर के मुताबिक, इसे फाइनेंशियल ईयर 2025 में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

सिद्धार्थ लाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक डेडिकेटेड कमर्शियल टीम काम कर रही है। कंपनी के पास कुछ 100 इंजीनियरों वाली एक इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलपमेंट टीम है, जिसे ओला इलेक्ट्रिक के पूर्व CTO उमेश कृष्णप्पा कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय के लिए मुख्य विकास अधिकारी के रूप में मारियो अल्विसी को भी नियुक्त किया है, जो पहले डुकाटी के साथ थे।


कंपनी का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को मुख्यधारा में आने में अधिक समय लगेगा। वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की तरफ ग्राहकों का रुझान कम है। लाल ने कहा कि उनका मानना है कि हमारे पास कुछ दिलचस्प आने वाला है, जिसे इसके कुछ हिस्सों से निपटना चाहिए।

पिछले साल इटली में EICMA टू-व्हीलर शो में रॉयल एनफील्ड ने एक हिमालयन EV प्रोटोटाइप को पेश किया था, जिसके बारे में कहा गया था कि यह कंपनी के लिए अपने नए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और अन्य कम्पोनेंट को आजमाने के लिए एक टेस्टिंग के तौर पर काम करेगा। आयशर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के को-डेवलप की योजना के साथ, स्पेनिश हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर, स्टार्क फ्यूचर में लगभग 10% हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है।

Share:

Next Post

अब Passport बनवाना हुआ कापी आसान, बिना डॉक्यूमेंट का बनेगा काम, जानें ये नया नियम

Thu Jun 13 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पासपोर्ट (Passport) बनवाने के बारे में सोच रहे हैं और आपको काफी परेशानियों (troubles)का सामना करना पड़ रहा है तो हम कुछ आसान तरीके (easy ways)बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके लिए पासपोर्ट (Passport)बनवाना तो आसान होगा ही, साथ में डॉक्यूमेंट्स भी लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब […]