देश मनोरंजन

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में ‘RRR’ ने रचा इतिहास

मुंबई (Mumbai) । सएस राजामौली (SS Sajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) पिछले कुछ दिनों से नए रिकॉर्ड (new records) बना रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म की चर्चा भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हुई थी। फिल्म के गाने ‘नाटू नटू’ (Natu Natu) ने ग्रैमी अवॉर्ड grammy award जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। अब फिल्म और भी रिकॉर्ड कायम करती नजर आ रही है। आरआरआर सिनेमा ने खुद को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड 2023 के लिए भी नॉमिनेट किया है। फिल्म को अब तक कुल चार अवॉर्ड मिल चुके हैं।

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने इस खुशखबरी को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए सभी के साथ शेयर किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि आरआरआर फिल्म ने ‘अर्जेंटीना 1985’ फिल्म को पीछे छोड़ते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा फिल्म को तीन और कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार जीता। इसके अलावा इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म ने ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए बेस्ट सॉन्ग और बेस्ट स्टंट का अवॉर्ड जीता। आरआरआर को पुरस्कार मिलने के बाद टीम बहुत खुश है।

Share:

Next Post

इंटरसिटी के भोपाल तक चलने से इंदौर के यात्री परेशान

Sun Feb 26 , 2023
ट्रेन के किराए से ज्यादा महंगा हो गया भोपाल से रानी कमलापति जाना इंदौर (Indore)। महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Mhow-Indore-Bhopal Intercity Express Train) के केवल भोपाल (Bhopal) तक चलने से रानी कमलापति स्टेशन (Kamalapati Station) या आसपास के इलाकों में जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। पहले यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन (हबीबगंज) तक […]