देश

कांग्रेस सांसद के नौकर के घर से भी मिले 100 करोड़

अब तक 400 करोड़ मिले…नोट से भरे 176 बैग आज खुलेंगे…

रांची। शराब कारोबारी व कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच अब भी जारी है। साहू के 10 ठिकानों से 300 करोड़ रुपए मिलने के बाद अब उनके मैनेजर बंटी के ओडिशा के बोलांगीर के सुदापाड़ा स्थित घर से बीस बैग में भरे 100 करोड़ रुपए और मिले। इसे मिलाकर अब तक 400 करोड़ की नकदी जब्त की जा चुकी है।


साहू के ठिकानों से नोटों से भरे बैगों में 156 बैगों की गिनती हो चुकी है। अब भी 176 बैग और पेटियां हैं, जिन्हें खोला नहीं जा सका है। इनमें रखे नोटों की गिनती अगले 2 से 3 दिन चलेगी। आयकर विभाग ने साहू के घर और दफ्तर से कम्प्यूटर व विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

50 कर्मचारी, 25 मशीनें
आयकर विभाग ने बताया कि धीरज साहू के यहां इतने नोट मिल रहे हैं कि विभाग ने पहली बार इन्हें गिनने के लिए 50 कर्मचारियों के साथ ही नोट गिनने की 25 मशीनों का इस्तेमाल किया है। साथ ही पिछले 4 दिनों से नोटों की गिनती जारी है। लगातार मशीनों के चलने से कुछ मशीनें भी खराब हो गई है।

बैंककर्मियों के अलावा किसी ने इतने नोट नहीं देखे होंगे : शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने धीरज साहू के घर से मिले नोटों के संबंध में कहा कि यह अचंभित कर देने वाली तस्वीरें हैं। बैंक में काम करने वालों के अलावा किसी ने भी अपने जीवन में इतने नोट नहीं देखे होंगे।

Share:

Next Post

लोक अदालत में 43 करोड़ आए, दोपहर तक आंकड़ा और बढ़ेगा

Sun Dec 10 , 2023
इन्दौर (Indore)। कल लोक अदालत के चलते नगर निगम मुख्यालय और सभी झोनलों पर लोगों की खासी भीड़ उमड़ी, लेकिन हरसिद्धि सहित कई झोनल कार्यालयों पर पांच बजे से ही राशि जमा करना बंद कर दी गई थी। मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने संबंधितों को फटकार लगाई। कल दिनभर में जमा हुई राशि […]