बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

170 करोड़ रुपये से सुधरेंगी Madhya Pradesh की सड़कें, जानिए कहाँ खर्च होंगे कितने

भोपाल।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी(Nitin Gadkari)ने शनिवार को मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की कई सड़क परियोजनाओं की मरम्मत व उनसे जुड़े निर्माण कार्यों के लिए राशि मंजूर कर दी है ।सरकार ने मध्य प्रदेश में 726 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। ये परियोजनाएं राज्य में 291 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण से संबंधित है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में 291 किलोमीटर की 726 करोड़ रुपये की सड़क विकास परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।’’


परियोजनाओं के लिए मंजूर की गयी राशि

एनएच(NH) -26ए के एकमात्र टोल प्लाजा के निर्माण के लिए 9.42 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं

एनएच(NH)-43 पर गुलगंज-अमानगंज(Gulganj-Ama nganj) के बीच के हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 7.45 करोड़ रुपये आवंटित है।

एनएच(NH) -86 के भोपाल(Bhopal)में शहरी हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 6.61 करोड़ रुपये मंजूर किये गए है।

बमीठा-खजुराहो (Bamitha-Khajuraho)राजमार्ग के लिए 73.43 करोड़ रुपये की मंजूरी की गयी है ।

दिनारा-पिछोर-चंदेरी-मुंगावली-मेलुआ चौराहा रोड के मजबूतीकरण के लिए 18.90 करोड़ रुपये आवंटित है।

एनएच (NH) -86 के सागर-छतरपुर(Sagar-Chhatarpur) के हिस्से के लिए 22.65 करोड़ रुपये मंजूर किए गए है ।

एनएच( NH) -12ए के दमोह-हीरापुर (Damoh-Hirapur)के हिस्से के मजबूतीकरण के लिए 9.11 करोड़ रुपये की राशि आवंटित है ।

सागरटोला-शहडोल(Sagartola-Shahdol) के बीच हाइवे के मजबूतीकरण के लिए 19.67 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

Share:

Next Post

90 प्रतिशत Oxygen अस्पतालों के लिए सुरक्षित, शेष 10 प्रतिशत उद्योगों को

Sat Apr 10 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि जब तक कोरोना (Corona) पूरी तरह नियंत्रित नहीं होता, सरकार और समाज को मिलकर लड़ना होगा। जन सहयोग से ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री […]