मध्‍यप्रदेश

रतलाम में बवाल: इस्लाम के खिलाफ इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट, मुस्लिम समुदाय ने पुलिस चौकी घेरी

रतलाम। एमपी के रतलाम (Ratlam) में सोशल मीडिया (Social Media) पर इस्लाम के खिलाफ विवादित पोस्ट को लेकर बुधवार रात जमकर बवाल हुआ। मुस्लिम समुदाय के आक्रोशित लोग पुलिस हाट की चौकी पर जमा हो गए। विवादित पोस्ट डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन में लोगों की संख्या कुछ ही देर में बहुत ज्यादा हो गई। बवाल बढ़ते देख दो थानों की पुलिस सहित थाना प्रभारी और सीएसपी मौके पर पहुंच गए। समाजसेवी और पुलिस के अधिकारियों की समझाइश के बाद मामले को शांत किया गया


शहर काजी अहमद अली, समाज सेवी इमरान खोकर, पार्षद वसीम अली भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने बताया एक अज्ञात लड़की के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी। अब यह पता करेंगे कि इंस्टाग्राम की आईडी को असल में कौन चला रहा है? रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाका, सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे, औद्योगिक पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा धक्कामुक्की भी की गई। समझाने गए शहर काजी अहमद अली को वापस भेज दिया इसके बाद युवाओं ने कमान संभाली।

धरना देने वालों की मांग की थी कि जिसने भावना आहत करने वाली पोस्ट की है उसके मकान को तोड़ा जाए। देर तक इस मांग को लेकर नारेबाजी चलती रही। पुलिस के समझाने का असर भी नजर नहीं आया। एक बार तो पुलिस चौकी में अंदर तक जाने का प्रयास हुआ, हालांकि सीएसपी वारंगे, टीआई अनुराग यादव व शहर काजी अली के संयुक्क्त प्रयास के बाद युवा रोड पर ही प्रदर्शन को राजी हो गए। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर की। इसके बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ और नारेबाजी चलती रही।

Share:

Next Post

ओडिशा पर भाजपा की निगाहें, नवीन पटनायक के बजाए उनकी टीम को बनाएगी निशाना

Thu Aug 10 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ओडिशा (Odisha) की राजनीति और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) एक दूसरे के पर्याय जैसे हो गए हैं। यही वजह है कि ओडिशा की राजनीति बीते दो दशकों से नवीन पटनायक के आसपास घूमती रहती है। भाजपा (BJP) के लिए इस राज्य में बीजद (BJD) से ज्यादा बड़ी […]