इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

राऊ में बवाल: बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

इंदौर। इंदौर राऊ में गुरुवार रात बड़ा बवाल हो गया। भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता (BJP and Congress workers) आमने सामने भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जब पुलिस ने हालात नहीं संभले तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मामला जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान के विवाद का है। भंवरकुआं क्षेत्र के जीत नगर क्षेत्र में दोनों का विवाद हो गया और कुछ ही देर में दोनों के कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए। बताया जा रहा है कि जनता के बीच शराब, पैसे और गिफ्ट बांटने की बात पर यह विवाद हुआ। राऊ से कांग्रेस ने जीतू पटवारी को टिकट दिया है और भाजपा ने मधु वर्मा को मैदान में उतारा है।


भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जीत नगर में उन्हें कांग्रेसियों के द्वारा शराब और पैसे बांटने की खबर मिली। जब वे वहां पर पहुंचे तो कांग्रेसी मारपीट करने लगे। इस दौरान पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान से भी मारपीट की गई। बाद में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर बल प्रयोग किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा।

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव और बिजलपुर क्षेत्र से अन्य लोग भी थाने पहुंचे। थाने के बाहर भारी भीड़ जमा होती देख पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले छोड़कर सबको खेदड़ दिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पहले बीजेपी के पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि जीत नगर में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। एक रोहित नामक युवक के सिर पर चोट आई है, जबकि पुष्पेंद्र सिह चौहान को भी चोट आई है। दोनों जब थाने पर शिकायत करने आए तो भाजपा और कांग्रेस समर्थक भी थाने पर आ गए और हंगामा करने लगे। नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: ये हैं एमपी की 10 हॉट सीटें, जिन पर रहेगी सबकी नजर, जानिए किस सीट पर कौन है दिग्गज

Fri Nov 17 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश की 10 विधानसभा सीटें काफी हॉट हैं। इन 10 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने दिग्गज उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों पर आाज वोटिंग हो रही है। जहां मतदाता इन दिग्गजों के भाग्य का फैसला करेंगे। बुधनी में शिवराज के मुकाबले ‘हनुमान’ सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गढ़ बुधनी से ही इस […]