उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पैदल ब्रिज बनाने के लिए रुद्रसागर को दो भागों में बाँटा

  • जलस्तर कम करने के बाद मिट्टी का आधार बनाया -पोल के लिए खुदाई शुरू

उज्जैन। महाकाल विस्तारीकरण योजना के तहत रुद्रसागर के बड़े भाग पर पैदल ब्रिज बनाया जाना है। यह ब्रिज चारधाम फोरलेन से महाकाल लोक को जोड़ेगा। इसका निर्माण शुरू हो गया है और मिट्टी का आधार बनाकर रुद्रसागर को दो भागों में बाँटा गया है। पोल निर्माण के लिए खुदाई शुरू हो गई है।
महाकाल विस्तारीकरण योजना में रुद्रसागर का विकास भी शामिल है। रुद्रसागर के बड़े भाग पर चारधाम मंदिर वाली फोरलेन से महाकाल लोक को जोडऩे के लिए बीच में पैदल ब्रिज बनाने की योजना है। यहाँ 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा पैदल ब्रिज बनना है। अधिकारियों के अनुसार ब्रिज का काम अगले साल बारिश के पूर्व करना है।



इसके लिए रुद्रसागर का जलस्तर कम करने के बाद ब्रिज निर्माण स्थल पर मिट्टी का आधार बनाया गया है। इसके कारण रुद्रसागर का पानी दो भागों में बँट गया है। काम पूरा होने के बाद मिट्टी के आधार को हटा दिया जाएगा। ब्रिज के लिए आवश्यक पोल बनाने हेतु निर्माण स्थल पर खुदाई शुरू हो गई है। ऐसे में फिलहाल रुद्रसागर का बड़ा भाग दो हिस्सों में बँटा दिखाई दे रहा है। पोल की खुदाई करने से पहले यहाँ का मिट्टी परीक्षण भी हो चुका है।

Share:

Next Post

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ आएंगे 15 विपक्षी दल!

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्‍ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्‍व में देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कांग्रेस अब अन्‍य राजनीतिक दलों को भी शामिल करना चाहती है. कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों को इस यात्रा में अपने संग लाना चाहती है. इसी कवायद के तहत भारत जोड़ो यात्रा में विपक्ष […]