जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

दिनदहाड़े युवती को भगाकर रात में चलाये बम

  • एकतरफा प्यार के चलते की वारदात, जबलपुर स्टेशन से भागते समय पुलिस ने दबोचा

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र से बीते दिवस दिनदहाड़े एक घर में महिला के साथ मारपीट कर युवती को अपने साथ भगा कर ले जाने वाले बदमाशों ने अधारताल क्षेत्र में रात में बमबाजी की और भाग खड़े हुए। इसके बाद आरोपी युवती को अपने साथ कटनी से टे्रन में भोपाल भाग रहा था, जिसे जबलपुर स्टेशन में पुलिस ने धर दबोचा। वहीं उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दो अभी भी फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रहीं है। पुलिस ने युवती को सुरक्षित उसके परिजनों के सुुपुर्द किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दोनो बाईक भी जप्त कर ली है।पुलिस ने बताया कि बीते दिवस दोपहर में एक युवती के अपहरण होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 20 वर्षिय युवती कि मां ने बताया कि दोपहर लगभग 1-30 बजे तीन लड़के घर के खुले दरवाजे से अंदर घुस आये, उनमें से एक लड़का पिं्रस नाम का था जो पूर्व में उसके घर के बगल के रेस्टारेण्ट में साफ सफाई का काम करता था। जिसने बोला तुम्हारी बेटी से शादी करना है इसे ले जा रहा हूॅं, उसने विरोध किया तो धक्का देकर गिरा दिया तथा प्रिंस एवं प्रिंस के 2 साथी उसकी 20 वर्षिय बेटी को जबरदस्ती पकड़कर मोटर सायकल में बैठाकर ले गये हैं। प्रिंस 2 वर्ष से उसकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसा रहा था, 2 वर्ष पहले उसके भतीजे ने प्रिंस को मारा भी था।


रात भी आरोपियों की तलाश करती रही पुलिस
उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस की कई टीमे गठित की गई। जिन्होने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले और मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जयसवाल जो कि पन्नी मोहल्ला अधारताल का रहने वाला है के घर पर दबिश दी, जो घर पर नहीं मिला। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज एंव मुखबिरों की सूचना पर अपहृत युवती एवं आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु घटित टीमों के द्वारा सिहोरा, मझौली, कटनी में दबिश दी गई।

टे्रन से भोपाल भागते समय स्टेशन में दबोचा
दौरान तलाश पतासाजी के आज शनिवार सुबह 6-30 बजे कटनी से टे्रन में बैठकर भोपाल भाग रहे मुख्य आरोपी पवन उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस जयसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला को अपृहत युवती के साथ जबलपुर मुख्य स्टेशन से पकड़ा गया। पूछताछ पर पवन जयसवाल ने अपने साथी शुभम रजक एवं लालमणि तथा सूरज पटैल के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। शुभम रजक उम्र 19 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी सुहागी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन मोटर सायकल एमपी 20 एनई 9619 एवं मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनएन 5102 जप्त करते हुये फरार आरोपी सूरज पटैल एवं लालमणि की सरगर्मी से तलाश जारी है।

आरोपी ने रात में चलाये बम
प्रिंस उर्फ छोटू जयसवाल ने अपने साथी आयुष बैरागी एवं विशाल के साथ मिलकर बीती रात लगभग 00-15 बजे मोहल्ले में रहने वाले अमन साहू के घर पर सुअरमार बम फैंके थे। अमन साहू की रिपोर्ट पर थाना अधारताल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध करते हुये आयुष बैरागी केा घेराबंदी कर पकड़ा गया था। फरार छोटू जयसवाल एवं विशाल की सरगर्मी तलाश की जा रही थी। छोटू जयसवाल की थाना अधारताल के प्रकरण में भी गिरफ्तारी की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री शशंाक, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, एसआई अनिल मिश्रा, एएसआई अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, दीपक विश्वकर्मा, मनोहर पटैल, राजकुमार भांवरे, आरक्षक घनश्याम चौधरी, राजेन्द्र चौधरी , प्रमोद सोनी , शैलेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र सिलावट, अजीत, आरक्षक चालक विजय तोमर एवं थाना अधारताल एसआई अनिल कुमार, एएसआई मोहन तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

गांजा तस्कर को 3 साल की सजा, 15 हजार का जुर्माना

Sat Apr 2 , 2022
जबलपुर। जिला अदालत में एनडीपीएस के विशेष न्यायधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत ने गांजा तस्करी के आरोपी बबलू उर्फ विजय ठाकुर को तीन साल की सजा व 15 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है।अदालत को अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि 14 जून 2017 को लार्डगंज थाना क्षेत्र की यादव […]