विदेश

रूस ने S-70 ओखोतनिक ड्रोन से किया यूक्रेन पर हमला, मिलिट्री फैसिलिटी तवाह

कीव (Kiev) । रूस – यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia – Ukraine War) शुरू हुए 14 महीनों से ज्यादा हो चुके है। इस युद्ध में न रूस (Russia not at war) जीता और न यूक्रेन हार मानने को तैयार है, लेकिन रूस के हमले में युक्रेन पूरी तरह से टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Ministry of Defense) ने कहना है कि यूक्रेनी बल पिछले 24 घंटों से बखमुत शहर में अपनी पकड़ को मजबूत करने का बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है, लेकिन रूस के हमले में यह ज्‍यादा नहीं टिक पाएगा।



रूस – यूक्रेन के बीच जंग और भयानक होती जा रही है। रूस अब ऐसे हथियारों का इस्‍तेमाल कर रहा है, जो कि युक्रेनी सेना के लिए काल बनकर बरस रहे हैं। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा अपना सबसे खतरनाक हथियार। इतना ही नहीं इस हथियार का किसी युद्ध में पहली बार इस्तेमाल किया गया। वह भी पूरी सटीकता के साथ। रूस ने इस हथियार के प्रोटोटाइप से ही यूक्रेन पर हमला कर दिया। इसका नाम है एस-70 ओखोतनिक हैवी स्टेल्थ ड्रोन (S-70 Okhotnik Heavy Stealth Drone)। इस ड्रोन को सुखोई और मिकोयान ने मिलकर डिजाइन किया है। इसकी पहली उड़ान 3 अगस्त 2019 को हुई थी. अगले साल रूस इसे अपनी सेना में शामिल करेगा। यानी अभी ट्रायल चल रहा है। इसी ट्रायल के दौरान ही ओखोतनिक ड्रोन से यूक्रेन के सूमी इलाके में मौजूद मिलिट्री फैसिलिटी पर हमला कराया गया. इसके सिर्फ दो प्रोटोटाइप ही हैं!

बता दें कि हाली ही में पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क शहर में एक प्रसिद्ध रेस्तरां पर हुए रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्रामातोर्स्क में मंगलवार शाम को हुए हमले में कम से कम 61 लोग घायल भी हुए हैं।

रूसी मिसाइल एक स्थानीय रेस्तरां पर गिरी, जिसमें ज्यादातर पत्रकार, सहायता कर्मी और अभियान के लिए क्रामातोर्स्क को सैन्य अड्डे के रूप में इस्तेमाल करने वाले सैनिक आते थे। क्रामातोर्स्क शहर अग्रिम मोर्चा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।

महा अभियोजक एंड्री कोस्तिन ने कहा कि गोलाबारी उस वक्त हुई जब लोग अपने काम से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र 14 और 17 वर्ष के बीच है।

क्रामातोर्स्क शहर परिषद के शिक्षा विभाग ने बताया कि मिसाइल हमले में 14 वर्ष की दो बहनें मारी गईं तथा 17 वर्षीय एक किशोर भी मारा गया। यूक्रेन की आधिकारिक आपदा सेवा ने कहा कि बचाव कर्मी घटनास्थल से लगातार मलबा हटा रहे हैं और घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

क्षेत्रीय गवर्नर पावलो कीरीलेन्को ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें, 65 मकान, पांच स्कूल, दो किंडरगार्टन, एक शॉपिंग सेंटर, एक प्रशासनिक इमारत और एक मनोरंजन केंद्र को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह व्यक्ति एक स्थानीय गैस परिवहन कंपनी में काम करता है और रेस्तरां पर हमले के बारे में उस पर निर्देश दिए जाने का संदेह है।

सुरक्षा सेवा ने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि उस व्यक्ति ने रूसियों के लिए रेस्तरां की एक फिल्म बना कर इसकी लोकप्रियता के बारे में बताया था। हालांकि सुरक्षा सेवा ने अपने इस दावे के संबंध में कोई प्रमाण नहीं दिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन के सैनिक सभी दिशाओं में आगे बढ़े हैं। रूस ने यूक्रेन में अपना हवाई अभियान तेज कर दिया है जबकि लड़ाई अग्रिम मोर्चे पर जारी है।

Share:

Next Post

इंदौर में निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, गुंडों के मकानों पर धावे, दो मकान तोड़े

Tue Jul 4 , 2023
इन्दौर। कई दिनों से बंद पड़ी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की फिर शुरुआत करते हुए आज सुबह पुलिस के अफसरों और नगर निगम के अधिकारियों ने भाग्यश्री कालोनी और रामकृष्ण बाग में दो गुंडों के मकान ढहा दिए। इनमें से एक गुंडा अपने बेटे के साथ शहर में आतंक बरपाए हुए था तो दूसरे ने […]