विदेश

यूक्रेन के मारियुपोल में फंसे लोगों की निकासी के लिए रूस रास्ता देने को तैयार

कीव । मारियुपोल (Mariupol) में स्टील प्लांट (steel plant) के बंकरों में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए रूस (Russia) रास्ता देने को तैयार है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा है कि रूस उन्हें सुरक्षित रूप से जाने की अनुमति देने के लिए तैयार है।


पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से फोन पर बात करते हुए कहा कि कीव को अजोवस्टल स्टीन संयंत्र घेरकर उसे बचाव करने का आदेश देना चाहिए। रूस अभी भी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए तैयार है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के मारियुपोल में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है।

Share:

Next Post

111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा क्रूड ऑयल, फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के भी दाम !

Fri May 6 , 2022
नई दिल्‍ली। Petrol Diesel Prices : रूस-यूक्रेन यु्द्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 111 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गयी है। ग्‍लोबल मार्केट में महंगे होते क्रूड ऑयल (crude oil) के बीच सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने भी आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, हालांकि, […]