विदेश

रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार, किसी तीसरे देश में होगा समझौता

नई दिल्ली। यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) को लेकर अब रूस यूक्रेन से बातचीत को तैयार हो गया है। ऐसे में पुतिन (Putin) बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल (delegation) भेजने को तैयार हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense of Ukraine) ने दावा किया है कि लड़ाई में रूस के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी जंग अब बातचीत की टेबल पर आ गई है। दोनों देश बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बीच खबर ये भी है कि रूस, यूक्रेन संग ये बातचीत किसी तीसरे देश में करना चाहता है।


जानकारी के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत Belarus की राजधानी Minsk में की जा सकती है। रूस की तरफ से ये प्रस्ताव यूक्रेन को भेज दिया गया है। रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव (The capital is Kiev) तक पहुंच गई है। यूक्रेन संकट पर चीन ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) से फोन पर बातचीत की। जानकारी के मुताबिक पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए राजी हो गये हैं। ऐसे में पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हो गए हैं। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थम सकती है।

अभी तक बातचीत की कोई भी तारीख तय नहीं की गई है और रूस ने भी अपने हमले में कोई नरमी नहीं दिखाई है. युद्ध जारी है और दोनों तरफ से सैन्य कार्रवाई की जा रही है। रूस ने दावा कर दिया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन की राजधानी Kyiv के पास वाले Antonov एयरपोर्ट पर अपना कब्जा जमा लिया है।

Share:

Next Post

जयंती विशेषः स्वामी दयानंद सरस्वती- एक संन्यासी योद्धा

Sat Feb 26 , 2022
– योगेश कुमार गोयल भारत की पावन धरती पर अनेक समाज सुधारकों, देशभक्तों, महापुरुषों और महात्माओं ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश के प्रति न्यौछावर कर दिया। आर्य समाज के संस्थापक के रूप में वंदनीय महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती भी ऐसे ही देशभक्त, समाज सुधारक, मार्गदर्शक और आधुनिक भारत के महान चिंतक […]