विदेश

यूक्रेन के खारकीव में रूसी एयरस्ट्राइक, निशाने पर आया अस्पताल, 8 लोगों की मौत

खारकीव। रूस ने यूक्रेन के खारकीव में फिर हमला (Russia Ukraine War) किया. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल हमला (missile attack) आवासीय क्षेत्र(residential area) में किया गया. इस हमले में अस्पताल (Hospital) भी चपेट में आ गया. इस हमले में 8 लोगों के मारे जाने (8 people killed) की खबर है.
खारकीव में रूसी एयरस्ट्राइक (Russian airstrike in Kharkiv) के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. खारकीव में रूस के हमले लगातार जारी हैं. कर्फ्यू शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. लोगों के सड़क पर निकलने और कार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है. नागरिकों से सावधान रहने आर अलार्म बजने पर शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.



इससे पहले मंगलवार को खारकीव में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. भारतीय छात्र नवीन कर्नाटक का रहने वाला था. वह खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था.
इससे पहले सोमवार को भी रूस ने यूक्रेन के खारकीव में रॉकेट हमला किया था. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने बताया था कि इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. खारकीव में रूस की सेना रविवार को दाखिल हुई थी. इस दौरान रूसी सेना ने जमकर फायरिंग भी की थी. इस दौरान यूक्रेन के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की थी.
यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में प्रवेश कर लिया है. ये लड़ाई अब सड़कों पर आ चुकी है. क्योंकि रूसी सैनिक हथियार लेकर खारकीव की सड़कों पर घूम रहे हैं. यहां हालात काफी भयावह हो चुके हैं.
खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. 1654 में स्थापित खारकीव, यूक्रेन का पहला शहर है जहां सोवियत सत्ता की घोषणा की गई और सोवियत सरकार का गठन हुआ. दिसंबर 1919 से जनवरी 1934 तक, खारकीव यूक्रेनी सोवियत समाजवादी गणराज्य की पहली राजधानी थी, जिसके बाद राजधानी बदलकर कीव में स्थानांतरित हो गई. वर्तमान में खारकीव यूक्रेन का एक प्रमुख सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और शैक्षिक, परिवहन और औद्योगिक केंद्र है, जिसमें 6 संग्रहालय, 7 थिएटर और 80 पुस्तकालय हैं.

Share:

Next Post

Lenovo की खास तकनीक के साथ 600 ग्राम में पेश 14 इंच का पोर्टेबल मॉनिटर

Wed Mar 2 , 2022
मुंबई । लेनोवो (Lenovo) ने अपने एक स्लिम और थिन मॉनिटर लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप (Lenovo Laptop) का नाम थिंक विजन एम 14 डी मोबाइल मॉनिटर (ThinkVision M14d Mobile monitor) है. इस मॉनिटर का वजन सिर्फ 600 ग्राम है, और इसमें 14 इंच का 2K मॉनिटर (Monitor) दिया गया है. इसे प्रोफेशनल के […]