विदेश

नीपर नदी तक होगी रूस की सीमा, ऐसे पूरा होगा पुतिन का नोवोरशिया मिशन

डेस्क: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अब राष्ट्रपति पुतिन अपने सपने नोवोरशिया को पूरा करने में जुट गए हैं, इसके लिए रूस यूक्रेन के कुछ इलाकों को रूस में शामिल करने की तैयारी में जुट गया है. उच्चस्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में खारकीय निप्रोपेत्रोवस्क और ओडेसा क्षेत्र को रूस अपनी सीमा में शामिल कर सकता है. ऐसा होने पर रूस की सीमा नीपर नदी तक हो जाएगी.

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग चल रही है. रूस ने शुरुआती दौर में ही यूक्रेन के चार इलाकों डोनेत्सक, लुहांस्क, खेरसोन और जेपोरेजिया को रूस में शामिल कर लिया था. इसके बाद यहां रूस की सेना लगातार रक्षात्मक मुद्रा में है. अब रूस की सेना यूक्रेन के तीन इलाकों को भी अपना हिस्सा बनाने की कोशिश में जुट गई है. युद्धक्षेत्र से आ रही जानकारी के मुताबिक अगले कुछ सप्ताह में रूस इस बारे में फैसला कर सकता है और इलाकों को रूस की सीमा में मिला सकता है.


रूस जिन नये इलाकों को अपने कब्जे में लेना चाहता है, उसके शामिल होने के बाद रूस और यूक्रेन के बीच नयी सीमा निप्रो या नीपर नदी तक हो जाएगी. रूस और यूक्रेन के बीच नये बार्डर के तहत रूस के बेलगोरोद से आगे खारकीव, पोलटोवा, निप्रोपेत्रोवस्क से होकर निप्रो नदी के साथ-साथ जेपोरेजिया, खेरसोन, ओडेसा तक रूस का नियंत्रण होगा. निप्रो या नीपर नदी रूस के सोमोलेंस्क से निकलती है और वर्तमान में रूस, बेलारूस एवं यूक्रेन में बहते हुए काला सागर ( ब्लैक सी) में जाकर मिलती है.

रूस का प्लान अगर कामयाब हुआ तो ऐतिहासिक नोवोरशिया एक बार फिर रूस के अधिकार में होगा. 2014 से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सार्वजनिक तौर पर कई बार नोवोरशिया यानी नए रूस का जिक्र कर चुके हैं. पुतिन यह कह चुके हैं कि ऐतिहासिक तौर पर यह इलाका रूस का रहा है. रूसी साम्राज्य ने 1764 ईंस्वीं में टर्की के ओटोमन सम्राज्य से क्रीमिया के साथ इन इलाकों को भी जीता था. सोवियत संघ के विघटन के बाद नोवोरशिया यूक्रेन का पार्ट रहा.

Share:

Next Post

MP Election: CM योगी के मंत्री डालेंगे एमपी में डेरा? 143 सीटों पर करेंगे मॉनीटरिंग, दिल्ली जाएगी रिपोर्ट

Mon Oct 2 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नए-नए प्रयोग करती नजर आ रही है. इन चुनावों का संचालन पूरी तरह से बीजेपी की केन्द्रीय टीम कर रही है. नए प्लान के तहत बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों के मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी मध्य प्रदेश में लगाई है. इसके तहत […]