उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कांग्रेस की सूची में अभी और टाईम लगेगा, 7 से 10 के बीच जारी होगी

  • उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी का नाम सबसे आगे, साथ में विक्की यादव का नाम भी पैनल में
  • कल होगी स्क्रीनिंग समिति की बैठक-दक्षिण से चेतन यादव और राजेन्द्र वशिष्ठ के नाम

उज्जैन। कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक कल दिल्ली में होगी और इसके बाद ही अधिकृत पहली सूची जारी हो सकेगी। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार 7 से 10 तारीख के बीच में कांग्रेस की सूची जारी होगी। उज्जैन उत्तर से माया त्रिवेदी का नाम सबसे आगे चल रहा है, वहीं गंभीर दावेदारों में विक्की यादव एवं अनंतनारायण मीणा भी शामिल हैं। दूसरी ओर दक्षिण से चेतन यादव को टिकिट मिलने की पूरी संभावना है एवं राजेन्द्र वशिष्ठ एवं अजित सिंह के नाम भी पैनल में हैं।


उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले कमलनाथजी ने एक सर्वे कराया था और जिसमें जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार की थी और इसी सर्वे के आधार पर टिकिट दिए जाएंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अभी दो-तीन में कोई सूची जारी नहीं हो सकेगी और संभवत: 7 तारीख के आसपास पहली सूची जारी होगी। महिदपुर से प्रतापसिंह गुर, कमल पटेल में से किसी एक को टिकिट मिलने की संभावना है। घटिया से रामलाल मालवी, नागदा-खाचरौद से दिलीप गुर्जर, बडऩगर से मुरली मोरवाल, तराना से महेश परमार के नाम शामिल हैं।

Share:

Next Post

नीपर नदी तक होगी रूस की सीमा, ऐसे पूरा होगा पुतिन का नोवोरशिया मिशन

Mon Oct 2 , 2023
डेस्क: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अब राष्ट्रपति पुतिन अपने सपने नोवोरशिया को पूरा करने में जुट गए हैं, इसके लिए रूस यूक्रेन के कुछ इलाकों को रूस में शामिल करने की तैयारी में जुट गया है. उच्चस्तरीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में खारकीय निप्रोपेत्रोवस्क और ओडेसा […]