भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बड़ामलहरा के चुनावी दंगल में आमने-सामने भगवा

  • उमा भारती को टक्कर देगी साध्वी राम सिया भारती

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने सूबे की 28 विधानसभा सीटों के लिए अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। एक तरफ जहां भाजपा ने छतरपुर जिले की बड़ामलहरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपनी सॉफ्ट हिन्दुत्व की छवि से उलट भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को सीधी चुनौती देने के लिए इस सीट से साध्वी राम सिया भारती को प्रत्याशी घोषित किया है। यानी इस विधानसभा सीट पर चुनाव भगवा वर्सेस भगवा होने जा रहा है। आपको बता दें कि, उमा भारती टीकमगढ़ जिले से आतीं हैं। यही कारण है कि, उन्हें छतरपुर-टीकमगढ़ जिले में निर्विवाद रूप से एकमात्र नेता माना जाता है।

कांग्रेस की रणनीति
इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी उमा भारती के इसी वर्चस्व को देखते हुए इस सीट से लोधी समाज से ही आने वाली साध्वी राम सिया भारती को टिकट देकर इस क्षेत्र में एक नए नेता का उदय कर दिया है। याद हो कि, पिछले दिनों बड़ामलहरा क्षेत्र में उमा भारती ने एक धार्मिक आयोजन किया था, लेकिन कार्यक्रम में जनता का उत्साह देखने को नहीं मिला था, जैसा कि, पहले के आयोजनों में नजारा देखने लायक होता था। कमलनाथ ने इस क्षेत्र की मुख्य कमान कंप्यूटर बाबा के हाथ में दे रखी है, लेकिन उन्हें भी क्षेत्र की जनता कोई खास तवज्जो नहीं देती दिख रही है।

Share:

Next Post

सोफिया केनिन पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में

Thu Oct 8 , 2020
पेरिस। चौथी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन ने अपने पहले फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने साथी अमेरिकी डेनियल कोलिंस के खिलाफ 6-4, 4-6, 6-0 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन केनिन को उनकी प्रतिद्वंदी ने पहले दो सेटों में दवाब में रखा। मगर तीसरे सेट में पेट दर्द […]