भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मई में देश को मिलेंगी तीन वंदेभारत ट्रेन

  • एक जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी

भोपाल। जबलपुर से इंदौर के बीच वंदेभारत ट्रेन चलाने की तैयारियां जबलपुर रेल मंडल जनवरी माह से कर रहा है, लेकिन यह तैयारियों उस वक्त धरी रह गईं जब इस ट्रेन को जबलपुर की बजाए भोपाल से निजामुद्दीन के बीच चला दिया गया, जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया में लोगों ने जमकर नाराजगी बयां की। एक बार फिर जबलपुर-इंदौर वंदेभारत ट्रेन को चलाने की तैयारियां जबलपुर में तेज हो गई हैं। इस बार जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक शील खुद इन तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। पिछले दो से तीन दिनों के दौरान उन्होंने ट्रेन चलाने की तैयारियों का लगातार जायजा लेने जबलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल के आपरेटिंग, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, कमर्शियल विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद तय किया गया है कि वंदेभारत ट्रेन को प्लेटफार्म एक की बजाए छह से चलाया जाएगा, जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म तक सभी तकनीकी खामियों को दूर किया जा रहा हैं।


ट्रेन रवाना करने जबलपुर आ सकते हैं पीएम
डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म छह की वीआइपी एंट्री से लेकर पार्किंग समेत अन्य जगह का जायजा लिया। सूत्र बताते हैं कि मई माह में वंदे भारत ट्रेन का रैक जबलपुर को मिल सकता है और इसी माह ट्रेन को चलाने की भी तैयारी है। ट्रेन जबलपुर से रवाना होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हरी झंड़ी िदिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे बोर्ड से जबलपुर रेल मंडल को यह जानकारी दी गई है, जिसके बाद तैयारियां और तेज हो गई हैं। डीआरएम ने सुबह एडीआरएम दीपक गुप्ता, अमिताज बल्लभ और जेपी सिंह, विराट गुप्ता समेत आला अधिकारिों के साथ निरीक्षण किया । इसके बाद मंडल कार्यालय में आला अधिकारियों की बैठक भी ली। इसके बाद मौजूदा हालात और पीएम के आने की तैयारियों की जुड़ी जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय और रेलवे बोर्ड को दी गई है।

अप्रैल में तीन और मई में भी चलेंगी तीन ट्रेनें
अप्रैल माह में तीन वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएंगी। इसमें पहली ट्रेन अजमेर- नईदिल्ली के बीच चलेगी, दूसरी चेन्नई-कोयम्बटूर और तीसरी ट्रेन सिकंदराबाद से त्रिरूपति के बीच चलेगी। इसके बाद मई में भी वंदेभारत के तीन रैक देश को मिलेंगे। संभावना है पीएमओ की सहमति के बाद इन रैक को रेलवे बोर्ड मई माह में इनमें से एक ट्रेन को गुवाहाटी से पटना के बीच चलाया जाएगा। वहीं दूसरा रैक लखनऊ से दिल्ली और तीसरा रैक जबलपुर से इंदौर के बीच चल सकता है। इसको देखते हुए जबलपुर रेल मंडल से उद्घाटन समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। मई माह के पहले हफ्ते में वंदेभारत का रैक जबलपुर आएगा और फिर इस रैक से जबलपुर-इंदौर के बीच ट्रायल होगा। इसके बाद ही ट्रेन चलाई जाएगी।

Share:

Next Post

कमलनाथ और शिवराज के बीच तीखी होती सियासी बयानबाजी

Sat Apr 8 , 2023
दोनों नेताओं ने एक महीने तक एक -दूसरे से पूछे थे सवाल भोपाल। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की जुवान तीखी होती जा रही है। मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच पिछले महीने तक सवाल पूछने की होश मची थी। दोनों नेताओं ने एक महीने तक रोजाना सोशल मीडिया […]