भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र विधानसभा का आगामी सत्र 28 से 30 दिसम्बर तक, अधिसूचना जारी 

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 28 दिसम्बर से 30 सितम्बर तक आहूत किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा शुक्रवार को जारी कर दी गई है।
 
विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह (एपी सिंह) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय सत्र में सदन की कुल 03 बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किये जाएंगे। उल्लेखनीय है कि यह मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा। 
Share:

Next Post

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर अभी भी डटे हुए हैं किसान

Sat Nov 28 , 2020
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के किसानों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत तो मिल गई है लेकिन कुछ मांगों को लेकर किसान भी भी सिंघु बार्डर पर बैठे हैं। किसान नेता आज बैठक कर आगे के कदमों के बारे में चर्चा करेंगे। हालांकि कुछ किसान बुराड़ी […]