देश मध्‍यप्रदेश

Sagar: धार्मिक गाना बजाने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा, दो पक्षों में पथराव; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे

सागर। सागर जिले के सदर इलाके में शनिवार देर रात्रि दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक ई रिक्शा चालक धार्मिक गाने बजाते हुए जा रहा था। इस दौरान उसे और उसके साथी को एक खास वर्ग के लोगों ने जमकर पीट दिया। साथ ही बीच बचाव के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला भी कर दिया।

घटना की जानकारी दूसरे पक्ष के लोगों को लगी तो वे मौके पर जमा हो गए। इससे हाल तनाव पूर्ण हो गए। गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। बबाल रोकने के लिए सागर एसपी समेत बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर लोगों को खदेड़ा और हालात काबू में किए।

जानकारी अनुसार यह घटना केंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके के मुहाल 12 की है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों के साथ नरयावली विधायक केंट थाने पहुंचे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मांगे नहीं मानने पर सदर इलाके में बंद का एलान किया गया है।


सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रही है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हालत पर नजर बनाए हुए है, इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस ने एफआईआर कर इस मामले में 15 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कैंट थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। बिना अनुमति किसी भी तरह की सभा का आयोजन करना, भीड़ एकत्रित करना, सोशल मीडिया में भड़काऊ मैसेज डालना या किसी जगह लोगों को एकत्रित होने के लिए उकसाना गंभीर अपराध हैं। उक्त अपराध करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Next Post

मुझे कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं था: स्नेहा उल्लाल

Sun Mar 31 , 2024
इंदौर। मुझे तो कभी अभिनेत्री बनना ही नहीं था। बस कॉलेज से पहली फिल्म का मौका मिल गया। एक फिल्म बॉलीवुड की करने के बाद साउथ की फिल्में की। काम मिलता गया और मैं करती गई। मुझे तो एक समय बिजनेस वूमेन बनना था, तो कभी एनिमल एक्टिविस्ट भी। ये बात फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल […]