भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सागर के सीरियल किलर ने भोपाल में की आखिरी हत्या और धरा गया

  • मार्बल दुकान के चौकीदार को मार्बल के प्लर को सिर में मारकर उतारा मौत के घाट

भोपाल। मध्य प्रदेश की सागर पुलिस के लिए सिरदर्द बना सीरियल किलर आखिरकार भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उसे भोपाल के लालघांटी से गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस गिरफ्त में आने से पहले वह भोपाल के खजूरी इलाके के एक मार्बल गोडाउन के चौकीदार को मौत के घाट उतार चुका था। पुलिस आरोपी को सागर लेकर रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार सुरेश उर्फ सोनू वर्मा (27)मूलता: भिंड का निवासी है। वह फिलहाल बाचपेयी नगर मल्टी ईदगाह हिल्स में मां, दो बड़े और एक छोटे भाई तथा छोटी बहन के साथ रहता था। उसके पिता पूर्व में खजूरी के भैंसाखेड़ी में स्थित गौराजी मार्बल शॉप में काम करते थे। उनके निधन के बाद में सोनू को उनकी जगाह नौकरी दी गई थी। वह शाम सात से सुबह सात बजे तक इसी गोडाउन में चौकीदारी किया करता था। दिन में वह शकील नाम के वाटर सप्लायर के पास में मजदूरी करता था।


बीती रात करीब डेढ़ बजे सागर से फरार सिर फिरा सीरियल किलर ने मार्बल गोडाउन में घुसकर उसकी हत्या कर दी। उसके बड़े भाई मंगल वर्मा ने बताया कि सोनू अविवाहित था। हत्याकांड के बाद में आरोपी ने उसकी जेब से पर्स निकाला, पैसा नहीं होने पर पर्स को पास में फेंक दिया। बाद में सोनू के मोबाइल फोन को आरोपी ने उसकी जेब में रखा और फरार हो गया। आरोपी सागर में भी चार चौकीदारों को मौत के घाट उतार चुका है। मंगल का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बताया कि हत्याकांड के बाद वह स्वयं थाने पहुंचा था। जहां से उसे सागर पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि सागर एसपी तरुण नायक ने बताया कि आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस किया जा रहा था। पुलिस टीम उसके पीछे थी। उसे लालघांटी से गिरफ्तार किया। तब उसने पांचवी हत्या खजूरी के मार्बल गोडाउन में करने की बात स्वीकार की।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पांचवी हत्या
आरोपी शिव धुर्वे ने गौराजी मार्बल दुकान पर पांचवी हत्या की वारदात को अंजाम दिया। भोपाल पुलिस की छानबीन में इस बात की पुष्टि हुई है। पुलिस को घटना स्थल के पास एक सीसीटीवी कैमरा मिला है। जिसमें आरोपी शिव धुर्वे पुत्र नन्हे वीर(20) दुकान पर सो रहे सोनू वर्मा की मार्बल के पिलर से सिर कु चल कर हत्या करने हुए कैद हुआ है।

Share:

Next Post

वैष्‍णो देवी में बनाया गया नया दुर्गा भवन, 3000 श्रद्धालु फ्री में रुक पाएंगे

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्‍ली: देश-दुनिया भर से माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में दर-दर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि माता के भवन में ही श्रीमाता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से दुर्गा भवन तैयार किया जा रहा है. […]