मनोरंजन

बिग बॉस 17वें सीजन को होस्ट करने के लिए अच्छे खासे पैसे ले रहे सलमान खान, फीस जान रह जाएंगे हैरान

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ‘बिग बॉस 17’ (‘Bigg Boss 17’)के आगाज में अब बस चंद (few)दिन बचे हैं। 15 अक्टूबर से सलमान खान का विवादित (controversial)रिएलिटी शो टीवी (reality show tv)पर आना शुरू हो जाएगा। एक तरफ, फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड (excited)हैं कि इस बार शो में कौन-कौनसे सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सलमान खान की फीस को लेकर उत्साहित हैं। कंटेस्टेंट्स के नाम तो सामने नहीं आए हैं। लेकिन, सलमान खान की फीस का खुलासा हाे गया है।


इतनी होगी सलमान खान की फीस

बिग बॉस के फैनपेज द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 17’ के लिए सलमान खान को मोटी रकम दी जा रही है। कहा जा रहा है कि वह प्रति सप्ताह 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। बता दें, सलमान खान एक सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही शो को होस्ट करने आते हैं। इसका मतलब, उन्हें प्रति एपिसोड 6 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसी होगी शो की थीम

सलमान खान ने ‘बिग बॉस 17’ के प्रोमो में बताया था कि इस बार बिग बॉस की आंख के साथ-साथ उनका दिल, दिमाग और दम भी दिखाई देगा। वहीं टेलीचक्कर की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बार घर को तीन हिस्सों में बांट दिया जाएगा। कपल्स दिल वाले हिस्से में रहेंगे। वहीं सिंगल्स दिमाग वाले हिस्से में। दम वाले हिस्से में सिर्फ वही कंटेस्टेंट जाएगा जिसके पास कोई स्पेशल पावर होगी

Share:

Next Post

Israel-Hamas युद्ध में किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं: राजदूत कोबी शोशानी

Thu Oct 12 , 2023
जेरुसलम (Jerusalem)। इजराइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से वहां रहने वाले भारतीयों (Indian ) के लिए मुसीबतें बढ़ गई हैं. इजराइल में 20 हजार से ज्यादा भारतीय (More than 20 thousand Indians) रहते हैं. मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी (Consul General of Israel Kobi […]