बड़ी खबर

मूसेवाला हत्याकांड के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी सुपरस्टार को जान से मारने की धमकी


मुंबई । पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद (After the Siddhu Moosewala Massacre) बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) सलमान खान की सुरक्षा (Salman Khan’s Security) बढ़ा दी गई (Increased) । बिश्नोई (Bishnoi) ने 2018 में (In 2018) सलमान (Salman) को जान से मारने की धमकी दी थी (Threatened to Kill) । सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली। ऐसे में पुलिस सलमान की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह राजस्थान से संचालित होने वाले बिश्नोई गैंग के नापाक हरकतों से सुरक्षित है।सलमान खान ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई के रडार पर थे। आपको बता दें कि बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानते है। बिश्नोई ने इससे पहले 2018 में सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी।

हत्या के आरोप में 2020 में गिरफ्तार बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में से एक राहुल उर्फ सुन्नी ने कबूल किया था कि उन्होंने सलमान को मारने की योजना बनाई थी और यहां तक कि हत्या की रेकी करने के लिए मुंबई भी गए थे।वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, वह ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में भी काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

प्‍यार पाने के लिए इस युव‍ती ने नहीं की जान की परवाह, बांग्लादेश से भारत तैरकर पहुंची

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली। कहते हैं कि सच्चे प्यार करने वाले सात समुंदर (sea) भी पार कर जाते हैं। यह कहावत बिल्कुल सटीक साबित होती है 22 साल की एक बांग्लादेशी युवती (Bangladeshi girl) पर। मीडिया रिपोर्ट्स है कि इस युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए खतरनाक जंगली जानवरों से भरे सुंदरवन डेल्टा (Sundarbans Delta) […]