चुनाव 2024 देश

समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इस बार पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान (Announcement of tickets of six candidates) किया है। पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, इटावा से जितेंद्र दोहरे, गौतमबुद्धनगर से महेंद्र नागर, सुलतानपुर से भीम निषाद, मिश्रिक से मनोज कुमार राजवंशी और जालौन से नारायण दास आहिरवार को मैदान में उतारा है।


इससे पहले सपा 37 नामों का एलान कर चुकी थी, पांचवीं सूची के बाद से अब यह संख्या 43 हो गई है। हालांकि यह संख्या वास्तविकता में 41 है, क्योंकि इंडिया गठबंधन होने के बाद वाराणसी लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है तो पार्टी को वहां से अपना उम्मीदवार हटाना होगा। इसके अलावा संभल से सांसद रहे शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। पार्टी ने उनके निधन से पहले उनके नाम का एलान कर दिया था तो ऐसे में अब वहां भी उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी। यह देखना रोचक होगा कि बर्क की जगह पर सपा किसके नाम पर मुहर लगाती है।

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट ने 700 साल पुरानी मस्जिद को लेकर सुनाया बड़ा फैसला

Sat Mar 16 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने हाल ही में दिल्ली के महरौली (Mehrauli, Delhi) में ध्वस्त हो चुकी 700 साल पुरानी अखूंदजी या अखूनजी मस्जिद में रमजान के महीने के दौरान नमाज के अधिकार की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस सचिन दत्ता ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर […]