टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M02 की खरीदी पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, जानें कीमत व ऑफर

कम बजट में अच्‍छा स्‍माटफोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है । आपको बता दें कि Amazon का Smartphone Upgrade Day सेल एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है। यह सेल 11 अप्रैल से शुरु हो रही है, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद पाएंगे। कंपनी Amazon Upgrade Days ऑफर के तहत Samsung Galaxy M02 की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल-

Samsung



Galaxy M02 कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में आएगा। Indusind बैंक कार्ड से 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही 6,600 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही Vodafone Idea के साथ डबल डेटा ऑफर दिया जा रहा है, जो अगले तीन रिचार्ज तक जारी रहेगा।

Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek 6739 का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्राइड 10 बेस्ड One UI आधारित होगा। Samsung Galaxy M02 ड्यूल रियर कैमरा (Dual rear camera) सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा के लिए 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो (Selfie and video) कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट की भी सुविधा दी जा सकती है। फोन का वजन 206 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Share:

Next Post

कोरोना की रफ्तार से परेशान केजरीवाल 12 बजे करेंगे मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला

Mon Apr 12 , 2021
नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 10774 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इस बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज दोपहर 12 बजे मीटिंग बुलाई है। इस दौरान कोरोना से लड़ाई के लिए कई अहम फैसले हो सकते हैं। संभव है […]