टेक्‍नोलॉजी

आ रहा POCO का यह दमदार फोन, 67W चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर


नई दिल्ली। पोको का नया स्मार्टफोन Poco X4 GT बहुत जल्द भारत में एंट्री कर सकता है। हाल में इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर देखा गया था। इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार फोन का मॉडल नंबर 22041216I है। इस लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, BIS सर्टिफिकेशन में फोन के लिस्ट होने से यह तो कन्फर्म है कि कंपनी इस भारत में जरूर लॉन्च करेगी। पोको की तरफ से फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पोको X4 GT की BIS लिस्टिंग की जानकारी टिपस्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से दी। शर्मा ने बताया कि इस फोन को BIS के दोनों अप्रूवल मिल चुके हैं। लिस्टिंग में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में को कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके मॉडल नंबर से यह जरूर कहा जा सकता है कि कंपनी ने इस फोन को खासतौर से भारत के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का यह फोन Xiaomi 12X या Xiaomi 12i का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पोको X4 GT का ग्लोबल लाइनअप Redmi Note 11T Pro का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।


इन फीचर्स के साथ आ सकता है पोको X4 GT
फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है।

इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।

Share:

Next Post

लॉन्च होते ही छा जाएगी ये 5 SUV, बस थोड़ा इंतजार, दिलों पर करेगी राज

Tue May 31 , 2022
नई दिल्ली। भारत में आज के समय में लोग एसयूवी गाड़ियों को खरीदना खूब पसंद कर रहे है। हैचबैक या प्रीमियम हैचबैक गाड़ियों के मुकाबले में एसयूवी बोल्ड डिजाइन, मस्कुलर बॉडी और साइज के मामले में भी काफी बड़ी होती है। ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, 4X4 ड्राइवट्रेन सिस्टम और ऑफ-रोडिंग के लिहाज से एसयूवी गाड़ियां लोगों […]