टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन चार कैमरो के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy M12 को जबरदस्‍त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है । आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ लां किया है । Samsung Galaxy M12 में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। Samsung Galaxy M12 में 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4GB और 6GB रैम वाले दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। बता दें कि पिछले महीने इसे वियतनाम में भी लॉन्च किया जा चुका है।

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन में 6.5-inch HD+TFT इंफीनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ड्यूल सिम (नैनो) Samsung Galaxy M12 एंड्रॉयड पर आधारित One UI Core पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy M12 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



Samsung Galaxy M12 कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Samsung Galaxy M12 के 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। इसका एक 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। फोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमरल्ड ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। यह Amazon, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए 18 मार्च दोपहर 12 बजे से सेल पर आएगा। शुरुआत में ICICI बैंक कार्ड के जरिए इसे खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Samsung Galaxy M12 कैमरा और बैटरी फीचर्स
Samsung Galaxy M12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है। सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। Samsung Galaxy M12 में 6,000mAh बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि यह 58 घंटों तक का टॉक टाइम दे सकती है। फोन का डायमेंशन 164.0×75.9×9.7mm और वज़न 221 ग्राम है।

Share:

Next Post

Mi 10S सीरीज का नया स्‍मार्टफोन हुआ पेश, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Thu Mar 11 , 2021
आज के इस युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कपंनी एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन पेश कर रही है । Mi 10S स्‍मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च किया गया है और यह Xiaomi की Mi 10 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। सीरीज़ में Mi 10, Mi […]