टेक्‍नोलॉजी

Samsung इसी महीने भारत में लॉन्च करेगा Galaxy A14 के तीन फोन, जानें सभी फीचर्स

नई दिल्ली। सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज का नया फोन Samsung Galaxy A14 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। Samsung Galaxy A14 5G को पिछले हफ्ते ही यूरोप में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स लीक हुए हैं। इसके अलावा फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। इस फोन के अलावा Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को भी जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले इन फोन को Geekbench और Bluetooth SIG साइट पर देखा गया है।

सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर भी Samsung Galaxy A14 5G का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर के मुताबिक गैलेक्सी ए14 5जी को 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे भारत में पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy A14 5G को ऑसम ब्लैक, ऑसम बरगंडी और ऑसम ग्रीन कर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। Galaxy A14 5G की बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया जा रहा है।


अन्य फीचर्स की बात करें Samsung के इस फोन के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। सैमसंग के इन Galaxy A सीरीज के फोन के साथ हाई-स्पीड 5जी मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और सैमसंग One UI इंटरफेस मिलेगा। फोन के साथ स्क्रीन पर्सनलाइजेशन, स्प्लिट स्क्रीन, क्विक शेयर और प्राइवेसी डैशबोर्ड मिलेगा।

Galaxy A14 5G को यूरोप में 6.6 इंच की PLS LCD स्क्रीन के साथ पेश किया गया है जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा फोन के साथ 4 जीबी रैम है और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 है। इसके अलावा Galaxy A14 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 204 ग्राम है। Galaxy A34 5G को मीडियाटेक Dimensity 1080 और Galaxy A54 5G को Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Share:

Next Post

पलक झपकते ही हो जाएगा चार्ज, Realme ला रही 240W की फास्ट चार्जिंग वाला यह स्मार्टफोन

Sat Jan 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्मार्टफोन मार्केट में फास्ट चार्जिंग को लेकर होड़ मची हुई है। तमाम टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने गैजेट को फास्ट चार्जिंग के साथ पेश कर रही हैं। अब तो मार्केट में ऐसे भी फोन उपलब्ध हो गए हैं जो 20 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं। अब इस फास्ट चार्जिंग […]