देश राजनीति

संघ प्रमुख भागवत आज दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में होंगे शामिल

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Rashtriya Swayamsevak Sangh’s Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) गुरुवार को दशाश्वमेध घाट ()Dashashwamedh Ghat पर गंगा आरती में शामिल होंगे। पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार सुबह वाराणसी पहुंचे डॉ. भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) ने विश्व संवाद केंद्र में कुछ देर रुकने के बाद गाजीपुर जिले के सिद्धपीठ हथियाराम मठ (Siddhapeeth Wesharam Math) के लिए रवाना हुए। वहां दर्शन-पूजन के बाद वे शाम को फिर वाराणसी लौटेंगे।



सूत्रों ने बताया कि पांच दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ. भागवत (Dr. Mohan Bhagwat)  संगठनात्मक बैठक, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर विमर्श के साथ काशी प्रांत में शाखा विस्तार, संघ की गतिविधियों और आयामों पर भी बातचीत करेंगे। डॉ. भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) शुक्रवार को दो सत्रों में काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। शनिवार सुबह बौद्धिक, संपर्क, प्रचार और सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। प्रवास के अंतिम दिन 27 मार्च (रविवार) को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। देर रात वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। (हि.स.)

 

 

Share:

Next Post

स्मृति शेष पूर्व CJI लाहोटी : बेबाक अंदाज, कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते थे ,जानिए प्रमुख फैसले

Thu Mar 24 , 2022
नई दिल्ली। पूर्व CJI आरसी लाहोटी (Former CJI RC Lahoti) का बुधवार शाम निधन हो गया। मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले जस्टिस लाहोटी (Justice Lahoti) ने दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल (Hospital) में 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 2004 से साल 2005 के अंत तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के […]