इंदौर न्यूज़ (Indore News)

संघवी का दूसरा कॉलेज भी सील


अंसल टाउनशिप सहित अन्य बकायादारों पर भी कार्रवाई
इंदौर। प्रशासन द्वारा डायवर्शन टेक्स (Diversion Tex) वसूली के तहत जहां पहले संघवी के पिगडंबर ( Pigdambar) स्थित कॉलेज को सील किया गया, वहीं कल उनके दूसरे कनाडिय़ा रोड स्थित कॉलेज संघवी इनोवेटिव एकेडमी (Sanghvi Innovative Academy) को भी 14 लाख रुपए से अधिक का डायवर्शन टैक्स बकाया होने पर कुर्क और सील किया गया। वहीं प्रशासन ने अंसल टाउनशिप (Ansal Township),  एआर इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य बकायादारों के खिलाफ भी इसी तरह की कुर्की की कार्रवाई की है और एक ही दिन में 1 करोड़ 61 लाख रुपए की वसूली विभिन्न संस्थानों से की।


बकाया डायवर्शन वसूली को लेकर जिला प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है। एक ही दिन में एक करोड़ 61 लाख से अधिक रुपए वसूले गए। सबसे ज्यादा राऊ तहसील में 47 लाख 72 हजार रुपए वसूले हैं। इसके अलावा जूनी इंदौर तहसील में 14 लाख 43 हजार, मल्हारगंज में 13 लाख 82 हजार, सांवेर में 13 लाख 33 हजार, महू में 10 लाख 55 हजार तथा कनाडिय़ा क्षेत्र में 74 हजार 580 रुपए से अधिक की वसूली की गई। इसके चलते पिगडंबर स्थित संघवी कॉलेज, जिस पर 47 लाख रुपए से अधिक की राशि बकाया थी, उसे सील करने के बाद कनाडिय़ा स्थित संघवी इनोवेटिव कॉलेज को तहसीलदार कनाडिय़ा ने कल सील किया। इस कॉलेज पर 14 लाख 37 हजार 710 रुपए का डायवर्शन बकाया है। इसी तरह अंसल टाउनशिप पर भी कार्रवाई की गई, जिस पर 30 लाख 63 हजार 766 रुपए का डायवर्शन टैक्स बकाया निकला, जिसके चलते उसे भी सील किया गया। वहीं तलावली चांदा के सर्वे नं. 147-148 पर भी बकाया निकला। वहां भी कार्रवाई की गई। प्रशासन के रिकॉर्ड अनुसार इंदौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी डायवर्शन शुल्क के 2 करोड़ 71 लाख से अधिक रुपए बकाया हैं। इनमें जूनी इंदौर में 84 लाख 74 हजार, मल्हारगंज में 46 लाख, कनाडिय़ा में 62 लाख, महू में 32 लाख 76 हजार, सांवेर में 32 लाख 53 हजार, मल्हारगंज में 46 लाख 24 हजार, राऊ में 43 लाख 71 हजार, देपालपुर में 1 लाख 54 हजार से अधिक रुपए बकाया हैं।

Share:

Next Post

चुनाव से पहले मिशन असम पर प्रियंका गांधी, बागान में तोड़ी चाय की पत्‍तियां

Tue Mar 2 , 2021
दिसपुर। असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Elections 2021) में कांग्रेस (Congress) की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) असम के दो दिनों के दौरे पर हैं। वह अपने मिशन असम के तहत दूसरे दिन मंगलवार को राज्‍य के सधारू टी स्‍टेट पहुंचीं। वहां उन्‍होंने चाय बागान मजदूरों से मुलाकात […]