देश मनोरंजन

फि‍ल्‍म बाहुबली में कटप्पा के लिए चुने गए थे संजय दत्त, लेकिन सत्यराज को मिला रोल, यह है वजह?

मुंबई (Mumbai) । ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली (Baahubali) की कहानी लिखने वाले राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद के मुताबिक वो और उनकी टीम चाहती थी कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) कटप्पा का किरदार (Kattappa character) करें। सुपरस्टार डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (Director S.S. Rajamouli) के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि कटप्पा के किरदार के लिए पहले संजय दत्त का ही नाम उन्होंने और बाकी मेकर्स ने फाइनल किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सका क्योंकि तब तक संजू जेल से बाहर नहीं आए थे। इसी वजह से टीम को दूसरे नामों पर विचार करना पड़ा।


कटप्पा के लिए दूसरा ऑप्शन थे सत्यराज
साल 2020 में रिडिफ के साथ बातचीत में विजयेंद्र प्रसाद ने बताया था कि बाहुबली में लीड रोल प्ले करने के लिए वही शुरू से मेकर्स की पहली पसंद थे, लेकिन कटप्पा का किरदार निभाने के लिए मेकर्स के जेहन में संजय दत्त का भी नाम था। उन्होंने कहा, “सिर्फ कटप्पा के लिए हमारे जेहन में संजय दत्त का नाम था। लेकिन तब चीजें थोड़ी कॉम्पलिकेटेड हो गईं क्योंकि वो तब जेल में ही थे। हमारा अगला ऑप्शन सत्यराज थे।”

राजामौली लाए थे कहानी का आइडिया
विजयेंद्र प्रसाद ने यह भी बताया कि कैसे वो बाहुबली की कहानी और इस फिल्म को लेकर राजामौली के फर्स्ट विजन को लेकर पहले आगे आए थे। उन्होंने बताया, “मेरे बेटे (एस.एस.राजामौली) ने मुझे बताया कि वो प्रभास के साथ एक फिल्म बनाना चाहता है। उसने बताया कि यह कोई कॉस्ट्यूम ड्रामा मूवी नहीं होनी चाहिए और वह इसके कमाल के एक्शन सीन्स को फिल्मा सके।”

बाहुबली का पहला किरदार था कटप्पा
राजामौली ने अपने पिता को बताया कि वो चाहते हैं कि इस फिल्म में फीमेल किरदार भी मेल किरादारों के बराबर ताकतवर होने चाहिए और साथ ही इसमें कुछ ग्रे कैरेक्टर्स भी हों। विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि जो पहला ग्रे किरदार बाहुबली के लिए उन्होंने लिखा वो कटप्पा का था। अगली सुबह उन्होंने कटप्पा के किरदार का छोटा सा इंट्रोडक्शन राजामौली को दिया।

Share:

Next Post

यूक्रेन के पास गोला-बारूद की भारी कमी, जंग हारने के कगार पर जेलेंस्‍की, पुतिन की आर्मी का बड़े यूक्रेनी शहर पर कब्जा

Sun Feb 18 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। यूक्रेन और रूस के बीच (between ukraine and russia)चल रही जंग को करीब (close to rust)दो साल होने को आए हैं। यूक्रेनी लड़ाके (Ukrainian fighters)इस जंग में पश्चिम और विशेषकर अमेरिका (especially America)की मदद के बूते रूस की आर्मी (Russian Army)के सामने आग उगल रहे थे लेकिन, अब यूक्रेन युद्ध में […]