देश राजनीति

संजय सिंह ने जातिगत सर्वे कराने की ली जिम्मेदारी, कहा:आप करा रही सर्वे

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद ने उत्तर प्रदेश में जातिगत सर्वे कराने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे उनकी पार्टी द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने सवाल भी किया कि यदि प्रदेश की योगी सरकार जातिवादी नहीं है तो इस सर्वे से वह डर क्यों रही है ?

उप्र के प्रभारी आप नेता संजय सिंह ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खुद जातिवादी है। ब्राह्मणों, दलितों और अन्य वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक ही इस सरकार पर जातिवादी होने का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार जातिवादी नहीं है तो सर्वे होने में उसे एतराज क्यों है ? संजय सिंह ने सर्वे के आंकड़े को भी जारी किया है। कहा कि सर्वे में पता चला है कि योगी सरकार को जातिवादी मानने वालों की संख्या 63 प्रतिशत है जबकि सरकार को जातिवादी न मानने वाले 28 प्रतिशत लोग हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो दिन से लोगों से फोन करके पूछा जा रहा है कि क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल ठाकुरों के लिए काम कर रहे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद इस मामले में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक मुकदमा भी पंजीकृत किया गया।

सर्वे की जिम्मेदारी लेते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री उनके खिलाफ एफआईआर कराते रहें वह अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की राय जानना यदि अपराध है तो वह इसे भी करते रहेंगे। आप नेता ने कहा कि योगी सरकार उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है लेकिन वह जनता की आवाज सदैव उठाते रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

परामर्शदाता के रिक्त पदों पर निकली भर्तीयां, ये है लास्ट डेट

Thu Sep 3 , 2020
अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ऋषिकेशने परामर्शदाता के रिक्त पदों पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए     7-9-2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन […]