खेल

संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, जितेश शर्मा को मिला मौका

नई दिल्ली (new Delhi)। श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lankan cricket team) के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज (Series of three T20 matches) के दूसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (wicketkeeper batsman sanju samson) घुटने की चोट के कारण सीरीज के शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं।


इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।

संजू मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगवा बैठे थे। उनके एक बार कैच लेने के प्रयास में और दूसरी बार सीमा रेखा पर बॉल को रोकने के प्रयास में घुटने में चोट लगी थी।

हालांकि, उस दौरान उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग की थी, लेकिन बाद में उनके घुटने में सूजन आ गई थी। डॉक्टरी जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Share:

Next Post

Pak vs NZ: न्यूजीलैंड के 449 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने बनाए 9 विकेट पर 407 रन

Thu Jan 5 , 2023
कराची (Karachi)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में सौद शकील के शानदार शतक की बदौलत तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 407/9 का स्कोर बना लिया है। न्यूजीलैंड के 449/10 के जवाब में पाकिस्तान टीम फिलहाल 42 रन से पीछे है। स्टम्प्स […]