जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

संकटमोचन हनुमान जी को अतिप्रिय है ये चीजें, मनोकामना कर देंगे पूरी

मंगलवार का दिन सबसे शुभ और कल्याणकारी माना गया है. कहते हैं कि कलियुग में हनुमान जी ही स्थायी भगवान हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान को समर्पित किया गया हैं इस दिन भगवान हनुमान के भक्त उनकी पूजा अर्चना और व्रत उपवास करते हैं हनुमान जी महादेव शिव के अवतार हैं वह शक्ति, भक्ति और दृढ़ता का प्रतीक माने जाते हैंमान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम को वचन दिया कि वह पृथ्वी पर अदृश्य रूप में रहकर राम नाम का स्मरण करते हुए उन्हें महाप्रलय तक पूजते रहेंगें इसलिए माना जाता हैं कि हनुमान जी आज भी सशरीर हैं उन्हें सच्चे मन से याद किया जाए तो वह भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।

मंगलवार समेत किसी भी दिन हनुमान जी को समर्पित हनुमान चालीसा का पाठ करने से साहस, शक्ति में वृद्धि होती हैं हनुमान चालीसा को गोस्वामी तुलसीदास ने अवधि भाषा में लिखा हैं यह भी मान्यता है कि हनुमान चालीसा को सबसे पहले स्वयं हनुमान जी ने ही सुना था।हनुमान चालीसा में 40 चौपाई लिखी गई हैं। चालीसा शब्द इन्हीं 40 अंक से मिला। हनुमान चालीसा की शुरुआत दो दोहे से होती हैं जिनका पहला शब्द है श्रीगुरु, यहां श्री का अर्थ सीता माता है जिन्हें बजरंबली अपना गुरु मानते हैं।


हनुमान चालीसा में तीन दोहे और 40 चौपाई लिखी गईं।हनुमान चालीसा के पाठ से भय दूर हो जाता हैं हनुमान जी के संस्कृत में 108 नाम हैं और हर नाम का अर्थ उनके जीवन के अध्यायों का सार बताता हैं हनुमान चालीसा में दी गई सूर्य की पृथ्वी से दूरी आज के विज्ञान के अनुसार एकदम सटीक मानी जाती हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी या बाधा नहीं आती हैं।

आज के दिन इन चीजों से पूजा करने से हो जातें हैं बजरंगबली प्रसन्‍न तो आइये जानतें हैं
बूंदी मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाया जाता है. भक्त हनुमान जी को बूंदी से बनी किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं.

बेसन के लड्डू हनुमान जी को मंगलवार के दिन बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

सिंदूर हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है. सिंदूर में चमेली के तेल को मिलाकर हनुमान जी को लगाया जाता है, जिसे चोला चढ़ाना बोला जाता है.

गेंदे के फूलों की माला हनुमान जी को आप गेंदे के फूलों की माला भी अर्पित कर सकते हैं. अपनी इच्छा और श्रद्धा अनुसार वैसे तो आप हनुमान जी को किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं. आप हनुमान जी को चरणों में गुलाब का फूल भी अर्पित कर सकते हैं.

लाल कपड़ा मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान जी को लाल कपड़ा चढ़ा सकते हैं. बजरंगबली को लाल रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में आप उन्हें लाल कपड़ा या लाल ओढ़नी चढ़ा सकते हैं.

 

Share:

Next Post

सर्वे में फिर ममता बनर्जी की सरकार

Tue Jan 19 , 2021
सरकार बनाने के लिए उत्साहित भाजपा को झटका, सीएम पसंद भी ममता कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का सपना संजोए बैठी भाजपा को हाल ही में किए गए सर्वे में करारा झटका लगा है। सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 294 विधानसभा सीटों में से […]