मनोरंजन

सपना चौधरी को कोर्ट से राहत, 25 मई तक मिली अंतरिम जमानत, जानें क्या है मामला


मुंबई: हरियाणावी क्वीन और मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) धोखाधड़ी के पुराने मामले में मंगलवार (10 मई) को लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं. धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में आशियाना थाने में सपना चौधरी समेत 6 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला (fraud case against Sapna Choudhary) साल 2018 में दर्ज किया गया था.

इसी केस को लेकर पेशी पर नहीं आने की वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू (NBWU) जारी किया था. सपना चौधरी कोर्ट में एनबीडब्ल्यू रीकॉल कराने के लिए पहुंची थीं. मामले पर कोर्ट ने सपना को राहत देते हुए 25 तक के लिए सशर्त अंतरिम जमानत (Sapna Choudhary gets conditional interim bail) मंजूर कर ली है.

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) से जुड़े इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शान्तनु त्यागी ने ‘हरियाणावी क्वीन’ की 25 मई तक सशर्त अंतरिम जमानत स्वीकार करते हुए 20-20 हजार की दो जमानतें और व्यक्तिगत मुचलका दाखिल करने पर रिहा कर दिया है.


25 मई को कोर्ट में सपना को करना होगा सरेंडर
कोर्ट ने सपना चौधरी को 25 मई तक जमानत देते हुए कहा कि वह हर तारीख पर कोर्ट में हाजिर होंगी. यही नहीं वह जमानत लेने वालों और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी. अंतरिम जमानत का दुरुपयोग नहीं करेंगी. सपना चौधरी को फिर 25 मई को कोर्ट में सरेंडर करना होगा.

ये था मामला
दरअसल, 13 अक्टूबर 2018 में लखनऊ के आशियाना इलाके के स्मृति उपवन में डांडिया नाइटलाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का टिकट 2500 रुपये था. सपना चौधरी के हजारों फैन ब्लैक में टिकट लेकर लाइव कंसर्ट में पहुंचे थे. लेकिन अचानक सपना चौधरी ने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ था. गुस्साएं लोगों ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

निजी सुरक्षाकर्मियों के प्रोटोकॉल में रहीं सपना
सपना चौधरी मंगलवार को कोर्ट में मास्क लगाकर पहुंचीं. चेहरे पर मास्क होने की वजह से लोग उन्हें आसानी से पहचान नहीं सके. हालांकि इस दौरान उनकी सुरक्षा का बेहद ख्याल रखा गया. वकीलों और उनके निजी सुरक्षाकर्मियों के प्रोटोकॉल में सपना रहीं.

Share:

Next Post

नया पीठा में धर्मस्थल के बाधक हिस्से हटाना शुरू

Wed May 11 , 2022
सरवटे टू गंगवाल सडक़ के लिए मच्छी बाजार से बंबई बाजार के बीच बची कई बाधाएं रहवासियों ने खुद हटाई इन्दौर। सरवटे टू गंगवाल सडक़ (Sarwate to Gangwal road) के लिए नया पीठा क्षेत्र में धर्मस्थल का काफी हिस्सा बाधक रहा है, जिसे हटाने का काम कल से शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने वहां […]