मनोरंजन

सपना चौधरी ने शेयर की बेबी ब्वॉय की पहली फोटो हो रही वायरल

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की मां बनने की खबर ने सभी को चौंका दिया था, लोगों को ये भी नहीं पता था कि सपना चौधरी शादीशुदा हैं और अचानक से मां बनने की खबर आई और फिर पता चला कि सपना चौधरी की शादी हो चुकी है। सपना चौधरी ने मां बनने के बाद वापसी भी कर ली और कई गानों में नजर आईं, स्टेज शो करती भी सपना चौधरी दिखीं। अब सोशल मीडिया पर सपना चौधरी ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए बेबी ब्वॉय की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में सपना चौधरी बेटे को गोद में लेकर प्यार करती नजर आ रही हैं। उन्होंने पर्पल स्वेटर पहना हुआ है और सिर पर ब्लैक कैप लगाई हुई है। वहीं, बेटे ने व्हाइट और रेड लाइन टी-शर्ट पहनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

फोटो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक कविता की दो लाइन्स लिखी हैं। सपना लिखती हैं, “हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता हैचमन में दीदावर पैदा…।” हालांकि, फोटो में सपना चौधरी ने बेबी ब्वॉय का चेहरा नहीं दिखाया है।  बता दें कि सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैन्स संग शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट को फैन्स काफी पसंद भी करते हैं। मां बनने के बाद सपना चौधरी काम पर भी वापसी कर चुकी हैं।
इससे पहले सपना चौधरी ने करवा चौथ के मौके पर भी कुछ फोटोज शेयर की थीं। सपना को इनमें मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने देखा गया। सपना चौधरी लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

मालूम हो कि इस साल के शुरुआत में ही सपना चौधरी ने हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी। जब सपना चौधरी मां बन गईं, इसके बाद उनकी शादी की खबर बाहर आई थी। इन सभी के चलते दोनों को सोशल मीडिया ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था।
ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सपना चौधरी ने एक पोस्ट लिखी थी। साथ ही उन्होंने खुद की एक ग्लैमरस फोटो भी शेयर की थी। सपना ने लिखा था, “मैंने लोगों को जवाब अपने काम से दिया है। फालतू की बात सुन्ना और बोलना दोनों ही मेरी आदत नहीं। इंतजार करो और देखते रहो।”

Share:

Next Post

किसानों में लगी कपड़े का हरा पट्टा लेने की होड़, यह है इसके पीछे की कहानी

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली। सिंधु बॉर्डर पर स्पीच स्टेज के पास किसानों की लंबी लाइन लग रही है। किसान यहां से हरे रंग का कपड़े का पट्टा लेने के लिए आते हैं, जिसको वह एक पगड़ी के रूप में बांधकर खुद को आंदोलन का एक हिस्सा मान रहे हैं। जयपुर से आए सुखदेव मान सिंह ने बताया […]