भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कटाक्ष: भाजपा के रिजेक्ट माल को उधार में ले गई कांग्रेस: नरेंद्र सिंह तोमर

भोपाल। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उनके पास उपचुनाव में प्रत्याशियों का टोटा था। वे हमारा रिजेक्ट माल समेटकर ले गए। वे भूल गए कि हमारा माल खराब था, जिस सिक्के को जनता ने रिजेक्ट कर चलन से बाहर कर दिया, उसे कांग्रेस चलाने की कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में जिसे आपने पसंद किया, इस बार भाजपा उसी चेहरे को आपके सामने लेकर आई है। यह बातें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहीं। तोमर ने कहा कि उपचुनाव मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, विकासशील, संवेदनशील, गांव, गरीब और किसानों के लिए समर्पित है। भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थायित्व देने के लिए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में आतंकी घटनाएं होतीं थी, लेकिन मोदी सरकार आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारती है। उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस रसातल में पहुंच गई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ही स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर एक धक्का और लगा दो, उसके बाद मप्र में बची-खुची कांग्रेस भी खत्म हो जाएगी।

Share:

Next Post

राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की,उनकी टीम दो अंकों की हकदार थी : पोलार्ड

Mon Oct 19 , 2020
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और उनकी टीम दो अंकों की हकदार थी। मैच के पोलार्ड ने कहा,”टी20 क्रिकेट में एक और दो रन […]