इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सत्यनारायण पटेल आज शुरू करेंगे चुनाव कार्यालय, भांजी के साथ नामांकन भरा

इन्दौर। विधानसभा पांच के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कल अपना नामांकन फार्म जमा किया। उनकी भांजी उनके साथ नामांकन फार्म भरवाने के समय मौजूद रहीं। पटेल आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद मोहन माथुर की मौजूदगी में अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

कल से ही पटेल ने अपना जनसंपर्क शुरू किया है और आज सुबह वे वार्ड क्रमांक 50 में जा पहुंचे। सुबह पिपलियाहाना काकड़ से शुरू हुआ जनसंपर्क रमाबाई नगर, संजय गांधी नगर, बेम्बो मल्टी, स्कीम नंबर 140, चौहान नगर बस्ती, चौहान नगर, आशीष रिजेंसी, राधाकृष्ण विहार कालोनी, पिपलियाहाना गांव, मालवीय मोहल्ला और निर्मल नगर पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया।


लोगों ने 25 हजार से अधिक वोटों से उन्हें जिताने की बात कही और कहा कि इस बार सत्तू भैया को विधानसभा में भेजना ही है। कल पटेल ने अपना नामांकन फार्म अपनी भांजी अलका पटेल के साथ जमा किया। उनकी भांजी को उन्होंने अपने नामांकन प्रस्तावक बनाया है। वहीं निर्वाचक अभिकर्ता अमन बजाज रहेंगे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता जय हार्डिया, अशोक भागवत, जगदीश जोशी मौजूद रहे। पटेल ने इस दौरान कहा कि भाजपा की नीतियों और महंगाई के कारण आम जनता परेशान हैं और इस बार वह कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनाने जा रही है, जिसके लिए हम समर्थन मांग रहे हैं।

Share:

Next Post

Madhya Pradesh Assembly : चुनाव में राजपरिवार के उम्‍मीदवार भी उतरे मैदान में

Fri Oct 27 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए एक तरफ जहां बीजेपी ने कई दिग्गजों पर दांव खेल रही तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है। इस बार भाजपा ने कई सांसदों और केंद्र सरकार में मंत्रियों को एमपी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है, जिनमें तीन केंद्रीय मंत्री और सात […]