बड़ी खबर

सत्यपाल मलिक की चेतावनी, कहा- ‘भुगतने पड़ेंगे नतीजे’, अमित शाह का नाम लेकर किया बड़ा दावा

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अब पूर्व राज्यपाल की सुरक्षा में कटौती की गई है. इसका दावा खुद उन्होंने ही किया है. सत्यपाल मलिक के अनुसार उनकी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा वापस ले ली गई है. उन्हें पीएसओ (PSO) की सुरक्षा दी गई है, जो होली के बाद से उन्हें उपलब्ध नहीं हुई है. ऐसे में अब उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है.

सत्यपाल मलिक (satyapal malik) ने अपने बयान में कहा, “जितने भी गवर्नर रिटायर्ड हुए हैं, उन सबके पास अभी तक सिक्योरिटी है. मेरी सिक्योरिटी (my security) लगभग पूरी तरह हटा ली गई है. मुझे केवल एक पीएसओ दिया गया है, वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है. जबकि मुझे बहुत खतरा है. खतरा इस लिए है कि जब वहां से 370 हटी तो मैं ही था. इसके अलावा मैंने असेंबली डिजॉल्व की थी. वहां मुझे जनरल्स ने बताया था कि आपकों पाकिस्तान से भी खतरा है.”


क्या बोले सत्यपाल मलिक?
पूर्व राज्यपाल ने कहा, “मैंने दो बार अमित शाह जी को पत्र लिखा है. मैंने दोनों बार लिखा है मुझे बहुत खतरा है और मेरी सिक्योरिटी नहीं घटाई जाए. होली के बाद से कोई नहीं आ रहा है. कल मैं एक पब्लिक मीटिंग में जा रहा हूं. तो वहां कोई आकर मार दे तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन मारना तो अलग है मेरे पर ऐसा कोई प्रयास भी हुआ तो सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी.”

उन्होंने कहा, “इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. मेरे पास सिक्योरिटी इस लिए नहीं है कि मैं किसानों के मसले पर बोलता हूं. केंद्र सरकार की अग्मिवीर योजना पर बात करने की वजह से सुरक्षा में कटौती की गई है.” बता दें कि सत्यपाल मलिक 2019 में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल बने थे. जिसके बाद पांच अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त कर दिए गए थे. तब जम्मू कश्मीर में दो केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में बना दिए गए थे.

Share:

Next Post

खुलासा, सिर्फ एक आंख से देखते हैं 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' Rana Daggubaguti

Thu Mar 16 , 2023
मुंबई (Mumbai)। साउथ की ब्लॉकबस्टर (South Blockbuster) फिल्म ‘बाहुबली’ में ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभा चुके अभिनेता राणा दग्गुबागुती (Rana Daggubaguti) ने हाल ही एक बड़ा और चौकाने वाला खुलासा किया है। राणा दग्गुबाती (Rana Daggubaguti) ने बताया कि उनकी दाहिनी आंख काम नहीं करती है और जब वे छोटे थे तो उनका कार्नियल ट्रांसप्लांट भी […]