इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विधानसभा दो के विकास कार्यों के प्रस्ताव अटकाने पर भडक़े मेंदोला

  • स्पोट्र्स काम्प्लेक्स बनाने में देरी और पेयजल का मामला भी गरमाया

इंदौर। कल महापौर ने निगम अफसरों के साथ विधायकों की बैठक आयोजित की थी, जिसकी शुरुआत में ही विधायकों ने अफसरों को घेरना शुरू कर दिया। सरवटे की अधूरी सडक़ से लेकर पेयजल और तैयार टंकियों को शुरू नहीं करने के मामलों के साथ-साथ विधायक मेंदोला ने उनकी विधानसभा में विकास कार्यों के मामले अटकाने पर खासी नाराजगी जाहिर की। कुछ अफसर निशाने पर रहे और इसी के चलते कुछ ही देर में बैठक खत्म हो गई। विभिन्न विधानसभाओं में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर पूर्व में भी ऐसी बैठकें हुई थीं, जिनमें अधिकारी निशाने पर रहे थे। कल विधायकों की बैठक के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के सामने ही कई विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में पीने का पानी नहीं मिलने और कई अन्य मुद्दे उठाए। वहीं विधायक रमेश मेंदोला का कहना था कि आईटी मैदान में बनने वाले स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का मामला कई महीनों से अटका पड़ा है।

निगम ने टेंडर जारी किए थे, लेकिन अब वर्कआर्डर जारी नहीं हो रहे हैं। उन्होंने इस मामले में निगमायुक्त हर्षिका सिंह से भी कई सवाल किए। इसके साथ ही स्कीम 54 में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का मामला छाया रहा। विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम आखिरकार कई जगह अधूरा क्यों पड़ा है और जिन स्थानों पर सडक़ें बन गई हैं, वहां कब्जे क्यों नहीं हटाए जा रहे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। शहर में कई स्थानों पर नई पानी की टंकियां बनकर तैयार हैं। इनमें प्रजापत नगर, गोडबोलेधाम की टंकियां बना दी गईं, लेकिन उन्हें शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। इस पर अफसर जवाब नहीं दे पाए। श्वानों के आतंक के कारण लोग परेशान हैं। बैठक में विधायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, महेंद्र हार्डिया सहित कई विधायक और सभापति मुन्नालाल यादव भी मौजूद थे।


तबादले के पांच दिन बाद भी अधिकारी यहीं काम कर रहे हैं
बैठक के दौरान एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर और जीतू यादव ने कहा कि नगर निगम अधिकारी राकेश अखंड और गजल खन्ना का तबादला हुए पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक वे यहीं काम कर रहे हैं। उन्हें आखिर किन कारणों से रिलीव नहीं किया जा रहा है।

Share:

Next Post

भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर रस्साकशी, स्थायी अध्यक्ष की मांग

Tue Jan 30 , 2024
ग्रामीण क्षेत्र के कई नेता भिड़ा रहे जुगाड़, युवा अध्यक्ष बनाने की कवायद इंदौर। राजेश सोनकर के विधायक बन जाने के बाद इंदौर का भाजपा जिला अध्यक्ष पद 2 महीने से खाली पड़ा हुआ है, जिस पर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में घनश्याम नारोलिया काम कर रहे हैं, लेकिन अध्यक्ष की दावेदारी में अब रस्साकशी […]