मनोरंजन

गदर-2 में फिल्माया सीन विवादों में, भड़की SGPC ने की कार्रवाई की मांग

मुंबई: एक्टर और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है. फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने नाराजगी जताई है.SGPC ने सनी के साथ- साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार SGPC को गदर के सीन पर नाराजगी है. इस सीन को गुरुदारे में फिल्माया गया है. इस सीन में सनी और अमीषा एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं.

वहीं फिल्म में कुछ युवकों को निहंग सिखों की वेशभूषा में पारंपरिक गतका करते हुए दिखाया गया है. SGPC ने इसी मामले में नाराजगी जताते हुए सनी से पूछा है कि वो सिख परिवार से ताल्लुक रखते है, उन्हें गुरुद्वारा की मर्यादा का पता नहीं है. जो इस तरह के सीन गुरुद्वारे के अंदर फिल्माए जा रहे हैं जिसमें वो एक्ट्रेस अमीषा पटेल को अपनी बाहों में लिए हुए गुरुद्वारे के परिसर में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.


सनी ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है-SGPC

एसजीपीसी के गुरचरण सिंह ग्रेवाल सचिव ने कहा है कि गुरुद्वारों की अपनी एक मर्यादा होती है और ऐसे में फिल्म या अन्य कोई शूटिंग गुरुद्वारे में की जाए तो गुरुद्वारे की मर्यादा के हिसाब से ही फिल्मांकन किया जाता है. लेकिन सनी देओल ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है. साथ ही गैर-सिख युवाओं को निहंग सिंह की वेशभूषा में दिखाकर उनसे गतका करवाया जा रहा है ये भी फिल्म के सीन में फिल्माया गया है जो कि गलत है.

दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग

एसजीपीसी ने इस मामले को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है और इस दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक एसजीपीसी को जिस सीन पर विवाद है वो सीन फिल्म के क्लाइमेक्स का सीन है, जिसमें गुरुद्वारे के अंदर सनी देओल फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल से पाकिस्तान से वापिस लौटने के बाद मिलते हैं. फिल्म अगस्त में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है.

Share:

Next Post

भारत में लॉन्च हुई Realme 11 Pro सीरीज, 200MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Thu Jun 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी नई नंबर सीरीज Realme 11 ProSeries को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को लॉन्च किया गया है। इसे पिछले महीने चीन (China) में लॉन्च किया गया […]