इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हर महीने भी भर सकते हैं School Fees

निजी स्कूलों ने पालकों को फीस के मामले में अपने स्तर पर राहत देना शुरू की
इन्दौर। शहर के निजी स्कूलों (Private Schools) के संचालकों ने अपने स्तर पर निर्णय लेते हुए पालकों को बड़ी राहत दी है। अब पालक स्कूल में हर महीने अपनी सुविधा के हिसाब से फीस (Fees)  जमा करा सकते हैं।


कल ही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार (Minister of School Education Inder Singh Parmar) ने बयान जारी करते हुए घोषणा की कि 5 मार्च से 5 अगस्त के बीच पालक छह किस्तों में स्कूलों में फीस जमा कर सकते हैं। यह निर्णय सीबीएसई (CBSE),   आईसीएसई, माशिमं और अन्य बोर्ड से अटैच स्कूलों के लिए लागू किया गया है। इधर, स्कूल संचालकों ने आदेश जारी करने से पहले ही अपने स्तर पर बैठक लेकर पालकों को बड़ी राहत दी है। स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई महीने स्कूल बंद रहे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है। स्कूलों में 50 प्रतिशत स्टाफ कार्य कर रहा है, जिन्हें हर महीने वेतन देना पड़ रहा है। इधर कोरोना वायरस ( Corona Virus) के संक्रमण और महंगाई के दौर को देखते हुए आम आदमी की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। ऐसे में कई स्कूलों ने पालकों को पत्र जारी किया है कि वे चाहें तो बची हुई फीस तीन या छह किस्तों में जमा कराने के बजाय हर महीने भी जमा करा सकते हैं, ताकि हर महीने एक न्यूनतम राशि जमा होने से उन्हेंं एक साथ फीस जमा कराने का भार वहन न करना पड़े।

Share:

Next Post

2023 में आ रहा है Apple का मुड़ने वाला iPhone, 8 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेगा...

Wed Mar 3 , 2021
मुंबई। ऐपल (Apple) की जल्द ही ग्राहकों के लिए फोल्डेबल आईफोन (foldable iPhone) लाने की तैयारी में है। पॉपुलर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ (Ming-Chi Kuo) ने दावा किया है कि कंपनी साल 2023 में 7.5-8 इंच के डिस्प्ले वाले एक डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। मैकरुमर्स के मुताबिक अगर इस साल ऐपल तकनीक और बड़े […]