विदेश

वैज्ञानिक का दावाः Covid-19 से अलग है Omicron, साथ-साथ चल रहीं दो महामारी

नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variants Omicron) पर रिसर्च चल रही है। वहीं वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी जैकब जॉन (T Jacob John) ने बताया कि ओमिक्रॉन, कोविड-19 (Covid-19) महामारी से कुछ अलग है और इसलिए ये माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं।

कोविड-19 से अलग है Omicron!
वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी जैकब जॉन ने कहा कि ओमिक्रॉन वुहान-डी 614 जी, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, कप्पा या म्यू द्वारा उत्पन्न नहीं है और ये सुनिश्चित है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के ‘सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी’ के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा, ‘मेरी राय में ये अज्ञात वंश का एक प्रकार है, लेकिन ये वुहान-डी 614 जी से जुड़ा हुआ है। हम इसे महामारी के आगे बढ़ने के रूप में देखेंगे।’

Omicron और कोविड-19 से होने वाली बीमारियां हैं अलग- जॉन
उन्होंने कहा कि डी 614 जी इस प्रोटीन में एक अमीनो एसिड म्यूटेशन को दिखाता है जो दुनियाभर के सार्स-सीओवी-2 वायरस में तेजी से सामान्य हो गया है. दोनों के कारण होने वाली बीमारियां भी अलग हैं. एक निमोनिया-हाइपोक्सिया-मल्टीऑर्गन क्षति रोग है, लेकिन दूसरा सांस की बीमारी है।’

क्या हम तीसरी लहर के चरम पर पहुंच चुके हैं?
ये पूछे जाने पर कि क्या तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई है क्योंकि कुछ जगहों पर मामले कम होने लगे हैं, जॉन ने कहा कि महानगरों में पहले संक्रमण शुरू हुआ था और पहले खत्म होगा. उन्होंने कहा, ‘सभी साथ में एक राष्ट्रीय महामारी हैं।’

बता दें कि कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन से भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर चल रही है। रविवार को देश में कोविड-19 के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 71 लाख 22 हजार 164 हो गए. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 7 हजार 743 है।

Share:

Next Post

Share Market: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी भी हरे निशान पर

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बीएसई का 0 शेयरों वाला सेंसेक्स 52 अंक उछलकर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 30 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत की। फिलहाल सेंसेक्स 112 अंक की तेजी के साथ […]