बड़ी खबर

वैज्ञानिकों ने कहा साफ-पानी में नहीं फैलता कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि नहर, नदियों को संक्रमण (Infection) से खतरा हो सकता है जबकि केंद्र सरकार (Central Government) के विशेषज्ञों (Experts) ने इससे साफ इनकार किया है। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. विजयराघवन (Principal Scientific Advisor Prof. Vijayaraghavan) ने कहा कि कोरोना वायरस(Corona Virus) के विषाणु पानी में नहीं फैलते हैं। इसलिए संक्रमण की वजह से नहर, नदियों को खतरा नहीं है। न ही वहां के पानी का सेवन करने से कोई दिक्कत हो सकती है। हालांकि संक्रमण से बचाव करना भी जरूरी है।



यह पूछे जाने पर कि यमुना में कुछ शवों को देख अफवाहें उड़ रही हैं कि पानी में भी विषाणु फैल चुके हैं। इस पर प्रो. विजयराघवन ने कहा कि पानी में विषाणुओं को फैलने का मौका नहीं मिल पाता है लेकिन कोरोना वायरस पर हाल ही में किए अध्ययन से पता चलता है कि सीवर में भी कोरोना वायरस के विषाणु मौजूद रह सकते हैं।

Share:

Next Post

दस शहरों में एक-चौथाई कोरोना के सक्रिय मरीज, वहीं 4 राज्य जहां एक भी मौत नहीं

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Ministry of Health) ने बताया कि बैंगलूरू, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद, एर्णाकुलम, नागपुर, मुंबई, जयपुर, ठाणे और कोझिकोड जिले में एक चौथाई सक्रिय मरीज (One fourth active patient)उपचाराधीन हैं। देश के 10 फीसदी सक्रिय मरीज अकेले बैंगलूरू (Bangalore) शहरी जिले में उपचाराधीन हैं। इनके अलावा 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 […]