जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

बालाघाट जिले में कोरोना से दूसरी मौत

बालाघाट। जिले में कोरोना से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे बीती रात छिंदवाड़ा मेडिल कॉलेज रिफर किया गया था, जहां रविवार को तडक़े उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है।
 
सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, गत दिनो फीवर क्लीनिक जांच कराने आए 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेन्टर में भर्ती किया गया था, जहां उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। शनिवार रात उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई, इसके बाद उसे छिंदवाड़ा रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि मरीज को शुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी थी, जिसके चलते उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था और रविवार को सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह का स्रोत, दीन-दुखियों के लिए आश्रम सिद्ध होगा पार्टी कार्यालय

Sun Sep 6 , 2020
भोपाल। किसी भी दल का कार्यालय उस संगठन के कार्यो को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता, कार्य और कार्यालय के माध्यम से संगठन कार्य निचले स्तर तक संचालित होते है। दतिया में बनने वाला जिला कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार करेगा वहीं, पीड़ितों और दीन- […]