उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सामान्य और व्यय प्रेक्षक सहित सेक्टर अधिकारियों ने संभाली निर्वाचन की कमान

  • आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य व्यय सहित अन्य प्रेक्षक पहुँचे उज्जैन, बुजुर्ग मतदाताओं के घर भी जा रहे हैं अफसर

उज्जैन। नामांकन फार्म भरने का जहां सिलसिला चल रहा है तो उज्जैन संसदीय क्षेत्र में आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वरों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। व्यय प्रेक्षक के रूप में आईएएस बसंत गढ़वाल को नियुक्त् किया गया है। इनके अलावा सामान्य प्रेक्षक के रूप में आईएएस अधिकारी सुश्री ज्योति यादव को भेजा है। इनके साथ लाइजनिंग अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। वहीं सेक्टर अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों ने उज्जैन आते ही अधिनस्थों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य का श्रीगणेश कर दिया है।


जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए जारी सेक्टर अधिकारियों के नियुक्ति आदेश के बाद उन्होंने अपनी जवाबदारी संभाल ली है। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के लिए आईएएस सुश्री ज्योति यादव और व्यय लेखा प्रेक्षण के लिये आईआरएस श्री बसंत गढ़वाल को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक सुश्री ज्योति यादव का बुधवार को उज्जैन आगमन हुआ। सुश्री यादव ने निर्वाचन व संसदीय क्षेत्र संबंधित जानकारी उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे से प्राप्त की। इसके साथ उन्होंने स्ट्रांग रूम, माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण और नोडल ऑफिसरों के प्रशिक्षण संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में व्यय प्रेक्षक बसंत गढ़वाल द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा एवं निगरानी दलों में संलग्न अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और उक्त अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक द्वारा आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने-अपने दिए कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। सामान्य प्रेक्षक की लायजनिंग ऑफिसर संगीता भदौरिया ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक सुश्री ज्योति यादव से जनप्रतिनिधि, पत्रकार और आम नागरिक उनके मोबाइल नम्बर 9238967906 पर सम्पर्क कर पूर्व निर्धारित समय या सुबह 10 से 11 तक गेल गेस्ट हाउस, नागझिरी में मुलाकात कर सकते हैं। इसी तरह व्यय प्रेक्षक बसंत गढ़वाल से भी उक्त सभी उनके मोबाइल नंबर 9238990768 पर संपर्क कर पूर्व निर्धारित समय पर मिल सकते है। इधर जवाबदारी संभालते ही अधिकारियों ने बुजुर्ग मतदाताओं से संपर्क कर उनसे मतदान करने की अपील शुरु कर दी है। नामांकन के कार्य में भी सेक्टरवार अधिकारी ड्यूटी दे रहे हैं।

Share:

Next Post

पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर अश्नीर ग्रोवर का तंज, बोले- चुनाव के समय अर्थहीन हो जाते हैं करदाता

Thu Apr 25 , 2024
नई दिल्ली। भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माया हुआ है। जहां कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा अमेरिका के विरासत टैक्स पर दिए बयान पर विवाद थमा नहीं था। वहीं अब शार्क टैंक इंडिया के जज रहे अश्नीर ग्रोवर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने आग में घी डालने जैसा काम किया […]