देश

सुरक्षाबलों ने नाकाम की मंदिर पर हमले की साजिश, 6 ग्रेनेड के साथ 4 संदिग्ध पकड़े

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले से पहले आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। रविवार को पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके पास से छह ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि ये लोग किसी मंदिर पर हमले की साजिश रच रहे थे।

पुंछ के SSP रमेश कुमार अंग्राल का कहना है कि इस ऑपरेशन में सफलता तब मिली जब स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मेंढार सेक्टर के बसूनी इलाके में रविवार को रात 8 बजे के करीब दो लोगों मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक ये दोनों भाई हैं, जिन्हें गाड़ियों की चेकिंग करते वक्त पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों से बसूनी स्थित 49 राष्ट्रीय राइफल्स के हेडक्वार्टर में पूछताछ की गई। उन्होंने आगे कहा कि मुस्तफा को पाकिस्तान नंबर से कॉल आया था। SSP का कहना है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्हें अरी गांव में एक मंदिर पर बम फेंकने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के फोन में एक वीडियो भी मिला है, जिसमें ग्रेनेड को कैसे इस्तेमाल करें ये बताया गया है।

अंग्राल ने बताया कि पूछताछ के बाद उन लोगों के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके घर से छह ग्रेनेड और अब तक अज्ञात जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के पोस्टर भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि LoC के पास बालाकोट सेक्टर स्थित डाबी गांव से भी दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Share:

Next Post

दो दिन बाद शीतलहर चलने के आसार

Sun Dec 27 , 2020
उत्तरी हवाओं के असर से फिर बढ़ेगी ठिठुरन भोपाल। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में मौजूद है। उसकी आवृत्ति अधिक होने से उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर जबर्दस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौजूदा सिस्टम के असर से फिलहाल तापमान में विशेष अंतर नहीं पड़ेगा, लेकिन […]